भारतीय शासकों का शासन काल
भारतीय शासक
⚜गुलाम वंश Gulam Vansh
1=1193 मुहम्मद घोरी
2=1206 कुतुबुद्दीन ऐबक
3=1210 आराम शाह
4=1211 इल्तुतमिश
5=1236 रुकनुद्दीन फिरोज शाह
6=1236 रज़िया सुल्तान
7=1240 मुईज़ुद्दीन बहराम शाह
8=1242 अल्लाउदीन मसूद शाह
9=1246 नासिरुद्दीन महमूद
10=1266 गियासुदीन बल्बन
11=1286 कै खुशरो
12=1287 मुइज़ुदिन कैकुबाद
13=1290 शमुद्दीन कैमुर्स
1290 गुलाम वंश समाप्त्
(शासन काल-97 वर्ष लगभग )
⚜खिलजी वंश
1=1290 जलालुदद्दीन फ़िरोज़ खिलजी
2=1296
अल्लाउदीन खिलजी
4=1316 सहाबुद्दीन उमर शाह
5=1316 कुतुबुद्दीन मुबारक शाह
6=1320 नासिरुदीन खुसरो शाह
7=1320 खिलजी वंश स्माप्त
(शासन काल-30 वर्ष लगभग )
⚜तुगलक वंश
1=1320 गयासुद्दीन तुगलक प्रथम
2=1325 मुहम्मद बिन तुगलक दूसरा
3=1351 फ़िरोज़ शाह तुगलक
4=1388 गयासुद्दीन तुगलक दूसरा
5=1389 अबु बकर शाह
6=1389 मुहम्मद तुगलक तीसरा
7=1394 सिकंदर शाह पहला
8=1394 नासिरुदीन शाह दुसरा
9=1395 नसरत शाह
10=1399 नासिरुदीन महमद शाह दूसरा दुबारा सता पर
11=1413 दोलतशाह
1414 तुगलक वंश समाप्त
(शासन काल-94वर्ष लगभग )
⚜सैय्यद वंश
1=1414 खिज्र खान
2=1421 मुइज़ुदिन मुबारक शाह दूसरा
3=1434 मुहमद शाह चौथा
4=1445 अल्लाउदीन आलम शाह
1451 सईद वंश समाप्त
(शासन काल-37वर्ष लगभग )
⚜लोदी वंश
1=1451 बहलोल लोदी
2=1489 सिकंदर लोदी दूसरा
3=1517 इब्राहिम लोदी
1526 लोदी वंश समाप्त
(शासन काल-75 वर्ष लगभग )
⚜मुगल वंश
1=1526 ज़ाहिरुदीन बाबर
2=1530 हुमायूं
1539 मुगल वंश मध्यांतर
⚜सूरी वंश
1=1539 शेर शाह सूरी
2=1545 इस्लाम शाह सूरी
3=1552 महमूद शाह सूरी
4=1553 इब्राहिम सूरी
5=1554 फिरहुज़् शाह सूरी
6=1554 मुबारक खान सूरी
7=1555 सिकंदर सूरी
सूरी वंश समाप्त,(शासन काल-16 वर्ष लगभग )
⚜मुगल वंश पुनःप्रारंभ
1=1555 हुमायू दुबारा गाद्दी पर
2=1556 जलालुदीन अकबर
3=1605 जहांगीर सलीम
4=1628 शाहजहाँ
5=1659 औरंगज़ेब
6=1707 शाह आलम पहला
7=1712 जहादर शाह
8=1713 फारूखशियर
9=1719 रईफुदु राजत
10=1719 रईफुद दौला
11=1719 नेकुशीयार
12=1719 महमूद शाह
13=1748 अहमद शाह
14=1754 आलमगीर
15=1759 शाह आलम
16=1806 अकबर शाह
17=1837 बहादुर शाह जफर
1857 मुगल वंश समाप्त
(शासन काल-315 वर्ष लगभग )
⚜ब्रिटिश राज (वाइसरॉय)
1=1858 लॉर्ड केनिंग
2=1862 लॉर्ड जेम्स ब्रूस एल्गिन
3=1864 लॉर्ड जहॉन लोरेन्श
4=1869 लॉर्ड रिचार्ड मेयो
5=1872 लॉर्ड नोर्थबुक
6=1876 लॉर्ड एडवर्ड लुटेनलॉर्ड
7=1880 लॉर्ड ज्योर्ज रिपन
8=1884 लॉर्ड डफरिन
9=1888 लॉर्ड हन्नी लैंसडोन
10=1894 लॉर्ड विक्टर ब्रूस एल्गिन
11=1899 लॉर्ड ज्योर्ज कर्झन
12=1905 लॉर्ड गिल्बर्ट मिन्टो
13=1910 लॉर्ड चार्ल्स हार्डिंज
14=1916 लॉर्ड फ्रेडरिक सेल्मसफोर्ड
15=1921 लॉर्ड रुक्स आईजेक रिडींग
16=1926 लॉर्ड एडवर्ड इरविन
17=1931 लॉर्ड फ्रिमेन वेलिंग्दन
18=1936 लॉर्ड एलेक्जंद लिन्लिथगो
19=1943 लॉर्ड आर्किबाल्ड वेवेल
20=1947 लॉर्ड माउन्टबेटन
⚜ब्रिटिस राज समाप्त शासन काल 90 वर्ष लगभग
आजाद भारत,प्राइम मिनिस्टर
1=1947 जवाहरलाल नेहरू
2=1964 गुलजारीलाल नंदा
3=1964 लालबहादुर शास्त्री
4=1966 गुलजारीलाल नंदा
5=1966 इन्दिरा गांधी
6=1977 मोरारजी देसाई
7=1979 चरणसिंह
8=1980 इन्दिरा गांधी
9=1984 राजीव गांधी
10=1989 विश्वनाथ प्रतापसिंह
11=1990 चंद्रशेखर
12=1991 पी.वी.नरसिंह राव
13=अटल बिहारी वाजपेयी
14=1996 ऐच.डी.देवगौड़ा
15=1997 आई.के.गुजराल
16=1998 अटल बिहारी वाजपेयी
17=2004 डॉ.मनमोहनसिंह
18=2014 से नरेन्द्र मोदी
____________________________
🔰 Important Rivers Of India.
हर प्रतियोगी परीक्षा में पूछी जाने वाली नदियां
1 सिन्धु नदी
•लम्बाई: (2,880km)
• उद्गम स्थल: मानसरोवर झील के निकट
• सहायक नदी:(तिब्बत) सतलुज, व्यास,
झेलम, चिनाब,रावी, शिंगार,
गिलगित, श्योक जम्मू और कश्मीर, लेह
--------------------------------------------------------
2 झेलम नदी
•लम्बाई: 720km
•उद्गम स्थल: शेषनाग झील,
जम्मू-कश्मीर
•सहायक नदी: किशन, गंगा, पुँछ लिदार,करेवाल,सिंध जम्मू-कश्मीर,
कश्मीर
------------------------------------------------------
3 चिनाब नदी
•लम्बाई: 1,180km
•उद्गम स्थल: बारालाचा दर्रे के निकट
•सहायक नदी: चन्द्रभागा जम्मू-कश्मीर
-------------------------------------------------
4 रावी नदी
•लम्बाई: 725 km
•उद्गम स्थल:रोहतांग दर्रा,
कांगड़ा
•सहायक नदी :साहो, सुइल पंजाब
----------------------------------------------
5 सतलुज नदी
•लम्बाई: 1440 (1050)km •उद्गमस्थल:मानसरोवर के निकट राकसताल
•सहायक नदी : व्यास, स्पिती,
बस्पा हिमाचल प्रदेश, पंजाब
------------------------------------
6 व्यास नदी
•लम्बाई: 470
•उद्गम स्थल: रोहतांग दर्रा •सहायक नदी:तीर्थन, पार्वती,
हुरला
-------------------------------------------------------
7 गंगा नदी
•लम्बाई :2,510 (2071)km •उद्गम स्थल: गंगोत्री के निकट गोमुख से
• सहायक नदी: यमुना, रामगंगा,
गोमती,
बागमती, गंडक,
कोसी,सोन,
अलकनंदा,
भागीरथी,
पिण्डार,
मंदाकिनी, उत्तरांचल,
उत्तर प्रदेश,
बिहार
----------------------------------------------
8 यमुना नदी
•लम्बाई: 1375km
•उद्गम स्थल: यमुनोत्री ग्लेशियर
•सहायक नदी: चम्बल, बेतवा, केन,
टोंस, गिरी,
काली, सिंध,
आसन
--------------------------------------------
9 रामगंगा नदी
•लम्बाई: 690km
है•उद्गम स्थल:नैनीताल के निकट एक हिमनदी से
• सहायक नदी:खोन
--------------------------------------------------
10 घाघरा नदी
•लम्बाई: 1,080 km
•उद्गम स्थल:मप्सातुंग (नेपाल)
• सहायक नदी:हिमनद शारदा, करनली,
कुवाना, राप्ती,
चौकिया,
--------------------------------------------------
11 गंडक नदी
•लम्बाई: 425km
•उद्गम स्थल: नेपाल तिब्बत सीमा पर मुस्ताग के निकट •सहायक नदी :काली गंडक,
त्रिशूल, गंगा
----------------------------------------------------
12 कोसी नदी
•लम्बाई: 730km
•उद्गम स्थल: नेपाल में सप्तकोशिकी
(गोंसाईधाम)
•सहायक नदी: इन्द्रावती,
तामुर, अरुण,
--------------------------------------------------
13 चम्बल नदी
•लम्बाई: 960 km
•उद्गम स्थल:मऊ के निकट जानापाव पहाड़ी से
•सहायक नदी :काली सिंध,
सिप्ता,
पार्वती, बनास
-------------------------------------------------------
14 बेतवा नदी
•लम्बाई: 480km
•उद्गम स्थल: भोपाल के पास उबेदुल्ला गंज के पास मध्य प्रदेश
------------------------------------------------------
15 सोन नदी
•लम्बाई: 770 km
•उद्गमस्थल:अमरकंटक की पहाड़ियों से
•सहायक नदी:रिहन्द, कुनहड़
---------------------------------------
16 दामोदर नदी
•लम्बाई: 600km
•उद्गम स्थल: छोटा नागपुर पठार से दक्षिण पूर्व
•सहायक नदी:कोनार,
जामुनिया,
बराकर झारखण्ड,
पश्चिम बंगाल
---------------------------------------
17 ब्रह्मपुत्र नदी
•लम्बाई: 2,880km
•उद्गम स्थल: मानसरोवर झील के निकट (तिब्बत में सांग्पो)
•सहायक नदी: घनसिरी,
कपिली,
सुवनसिती,
मानस, लोहित,
नोवा, पद्मा,
दिहांग अरुणाचल प्रदेश, असम
------------------------------------
18 महानदी
•लम्बाई: 890km
•उद्गम स्थल: सिहावा के निकट रायपुर
•सहायक नदी: सियोनाथ,
हसदेव, उंग, ईब,
ब्राह्मणी,
वैतरणी मध्य प्रदेश,
छत्तीसगढ़,
उड़ीसा
--------------------------------------
19 वैतरणी नदी
• लम्बाई: 333km
•उद्गम स्थल:क्योंझर पठार उड़ीसा
---------------------------------------
20 स्वर्ण रेखा
•लम्बाई: 480km
•उद्गम स्थल ;छोटा नागपुर पठार उड़ीसा,
झारखण्ड,
पश्चिम बंगाल
---------------------------------------
21 गोदावरी नदी
•लम्बाई: 1,450km
•उद्गम स्थल: नासिक की पहाड़ियों से
•सहायक नदी:प्राणहिता,
पेनगंगा, वर्धा,
वेनगंगा,
इन्द्रावती,
मंजीरा, पुरना महाराष्ट्र,
कर्नाटक,
आन्ध्र प्रदेश
-----------;;---;--------------------
22 कृष्णा नदी
•लम्बाई: 1,290km
•उद्गम स्थल: महाबलेश्वर के निकट
•सहायक नदी: कोयना, यरला,
वर्णा, पंचगंगा,
दूधगंगा,
घाटप्रभा,
मालप्रभा,
भीमा, तुंगप्रभा,
मूसी महाराष्ट्र,
कर्नाटक,
आन्ध्र प्रदेश
----------------------------------------------------
23 कावेरी नदी
•लम्बाई: 760km
•उद्गम स्थल: केरकारा के निकट ब्रह्मगिरी
•सहायक नदी:हेमावती,
लोकपावना,
शिमला, भवानी,
अमरावती,
स्वर्णवती कर्नाटक,
तमिलनाडु
............................
04 मई 2021 करंट अफेयर -
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🔶Q.1. SHWAS और AROG ऋण योजना की शुरुआत किसके द्वारा की गई है ?
✅Ans. SIDBI
🔶Q.2. कौन 'सीमा सड़क संगठन' (BRO) में पहली बार महिला कमांडिंग अधिकारी बन गई है ?
✅Ans. वैशाली एस हिवासे
🔶Q.3. विश्व का सबसे लंबा "पैदल यात्री पुल" का निर्माण कहां हुआ है ?
✅Ans. पुर्तगाल
🔶Q.4. जनजातीय विकास के लिए 'TRIFED' ने किसके साथ समझौता किया है ?
✅Ans. The Link Fund
🔶Q.5. डॉ. जोगिंदर दयाल का निधन हो गया, वह किस क्षेत्र से संबंध रखते थे ?
✅Ans. राजनीति
🔶Q.6. DRDO के द्वारा कौन सी 'एयर टू एयर मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया ?
✅Ans. पाइथन-5
🔶Q.7. भारत किस देश के साथ विदेश और रक्षा मंत्रियों के बीच "2+2 मंत्रिस्तरीय संवाद" शुरू करने का फैसला किया है ?
✅Ans. रुस
🔶Q.8. कृषि मंत्रालय के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 मे अनाज उत्पादन का लक्ष्य कितना रखा गया है ?
✅Ans. 307 million tonnes
🔶Q.9. 3 मई को विश्व भर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
✅Ans. अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस
🔶Q.10. एशियाई खेल 1982 के किस स्वर्ण पदक विजेता का हाल ही में निधन हो गया ?
✅Ans. गुलाम मोहम्मद खान
__________________
Indian Philosophy question/ Answer
1. निम्नलिखित कथनों में कौन सा भारतीय दर्शन प्रणाली के बारे में सही है?
A. भारतीय दार्शनिक प्रणालियां वेदों की प्रमाणिकता की स्वीकार्यता या अस्वीकार्यता के अनुसार वर्गीकृत की गयी हैं।
B. भारतीय दर्शन प्रणाली को दो समूहों में वर्गीकृत किया गया हैं: रूढ़िवादी प्रणाली (आस्तिक); गैर- रूढ़िवादी प्रणाली (नास्तिक)
C. A & B दोनों
D. न तो A और न ही B
Ans: C
2. भारतीय दर्शन की विशेषताओं से संबंधित निम्न कथनों पर ध्यान दें।
I. दर्शन के सभी मतों का मानना है कि दर्शन आदमी के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालती है। दर्शन के सभी मतों में पुरुषार्थ के महत्व पर आम सहमति है।
II. सभी मतों का मानना हैं कि दर्शन मानव जीवन के अंतिम सत्य: पुरूषार्थ अर्थात अर्थ, कर्म, धर्म और मोक्ष को जानने में मदद करती हैं।
उपरोक्त में कौन सा कथन सही हैं?
A. केवल I
B. केवल II
C. I एवं II दोनों
D. ना ही I और ना ही II
Ans: C
3. भारतीय दर्शन कि किस प्रणालियों में चार्वाक, आजीविक, जैन और बौद्ध धर्म की विचारधाराओं का वर्णन है?
A. भारतीय दर्शन की रूढ़िवादी प्रणाली
B. भारतीय दर्शन की गैर- रूढ़िवादी प्रणाली
C. ए और बी दोनों
D. इनमे से कोई भी नहीं
Ans: B
4. भारतीय दर्शन की किस प्रणाली में वैशेषिक, न्याय, सांख्य, योग, पूर्व-मीमांसा और उत्तर-मीमांसा की विचारधारा का वर्णन है?
A. भारतीय दर्शन की रूढ़िवादी प्रणाली
B. भारतीय दर्शन की गैर- रूढ़िवादी प्रणाली
C. A & B दोनों
D. इनमे से कोई भी नहीं
Ans: A
5. भारतीय दर्शन की सांख्य प्रणाली के संस्थापक कौन थे?
A. कपिल मुनि
B. गौतम मुनि
C. जैमिनी
D. कणाद
Ans: A
6. निम्नलिखित में से किसने न्यायसूत्र पर आधारित न्याय मत की रचना की?
A. कपिल मुनि
B. गौतम मुनि
C. जैमिनी
D. कणाद
Ans: B
7. वैशेषिक स्कूल....... द्वारा स्थापित किया गया था:
A. कपिल मुनि
B. गौतम मुनि
C. जैमिनी
D. कणाद
Ans: D
___________
1.अपसौर व उपसौर
उत्तर:-पृथ्वी द्वारा सूर्य की परिक्रमा के दौरान सूर्य से पास की स्थिति उपसौर तथाअधिकतम दूरी की स्थिति अपसौर कहलाती है।जो क्रमशः 3 जनवरी और 4 जुलाई में होती है।
2.कोल क्या है?
मॉडल आंसर
1 मई 2021
MPPSC Mains
3 मार्कर
1.अपभू तथा उपभू ज्वार का अंतर स्पष्ट कीजिए।
उत्तर:-माह में एक बार जब चंद्रमा पृथ्वी के सबसे नजदीक होता है तो उपभू ज्वार तथा दो सप्ताह के बाद ,जब चंद्रमा पृथ्वी से अधिकतम दूरी पर होता है तो अपभु ज्वार की स्थिति उत्पन्न होती है।
2.निमग्न द्वीप क्या होते हैं?
उत्तर:-चपटे शिखर वाले महासागरीय टीले हैं जो गंभीर सागरीय मैदानों में पाए जाते हैं।सर्वाधिक निमग्न द्वीप प्रशांत महासागर में पाए जाते हैं।
5 मार्कर
1.महासागरीय उच्चावच की प्रमुख लघु आकृतियों का वर्णन कीजिये।
उत्तर:-महासागरीय अधस्थल में कई प्रकार की आकृतियां पाई जाती है जो निम्न हैं-
(चित्र:-बनाकर एक्सप्लेन करना है।)
1.मध्य महासागरीय कटक- महासागरीय तल में दीर्घ उभार,जो दो पर्वत श्रृंखलाओं से बने होते हैंऔर विशाल खाई द्वारा अलग किये जाते हैं।
2.समुद्री टीला-ज्वालामुखी द्वारा निर्मित नुकीलो शिखरों वाले पर्वत,जिनकी ऊंचाई 3000 से 4000 मीटर हो सकती है।
3.जलमग्न द्वीप-महाद्वीपय मग्न तट तथा मग्न ढाल पर संकरी,गहरी तथा खड़ी दीवार से युक्त घाटियाँ हैं।जैसे-हडसन कैनियन
4.निमग्न द्वीप-चपटे शिखर वाले महासागरीय टीले हैं जो गंभीर सागरीय मैदानों में पाए जाते हैं।सर्वाधिक निमग्न द्वीप प्रशांत महासागर में पाए जाते हैं।
5.प्रवाल द्वीप-ये उष्ण कटिबंधीय महासागरों में पाए जाने वाले भित्तियों से युक्त निम्न आकार के द्वीप हैं जो कि गहरे खाई को चारों तरफ से घेरे हुए होते हैं।
1.महासागरीय जलधाराओ की उत्पत्ति के कारक और इनका मानव जीवन पर प्रभाव का बताइये।
उत्तर:-(इंट्रो-डेफिनेशन-जलधारा)
__________
❇️सभी Exams के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर❇️
प्रश्न 1– एशियाटिक सोसायटी के संस्थापक थे?
उत्तर – विलियम जोन्स
प्रश्न 2 – ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गांधी को कैद किया था?
उत्तर– 10 मार्च, 1922 को
प्रश्न 4 – 1929 ई के कांग्रेस के ऐतिहासिक लाहौर अधिेवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?
उत्तर – जवाहरलाल नेहरू ने
प्रश्न 5 – जिन्ना ने किस दिन को ‘मुक्ति दिवस’ मनाने का आदेश मुसलमानों को दिया?
उत्तर– 22 दिसम्बर, 1939
प्रश्न 6– भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान ‘कांग्रेस का रेडियो’ संचालन का श्रेय किसको दिया जाता है?
उत्तर – ऊषा मेहता को
प्रश्न 7 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसके प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर – बदरूद्दीन तय्यब जी
प्रश्न 8 – भारत के विभाजन के विरोध में किस प्रमुख दल ने 3 जुलाई 1947 को ‘काले दिवस’ के रूप में मनाया था?
उत्तर – हिन्दू महासभा ने
प्रश्न 9– सम्राट जार्ज पंचम के भारत आगमन के समय वायसराय कौन था? उत्तर – लॉर्ड हार्डिंग्ज द्वितीय
प्रश्न 10 – 1866 में लन्दन में ‘ईस्ट इण्डिया एसोसिएशन'(East India Association) की स्थापना किसने की थी?
उत्तर – दादाभाई नौरोजी ने
_______
3 मार्कर MPPSC MAINS
27 April 2021
1.रेहला :-
इब्नबतूता का अरबी में तैयार भारत संबंधी यात्रा वृतांत ,मध्यकालीन स्रोत है, जिसमे मुहम्मदबिन तुगलक़ की नीतियों व दिल्ली सल्तनत काल के ऐतिहासिक पहलुओ की जानकारी मिलती है|
2.विशाखादत्त:-
प्राचीनकालीन साहित्यकार है,जिन्होंने मुद्राराक्षस और देवीचंद्रगुप्तम जैसे नाटको में क्रमशः गुप्त इतिहास और मौर्य इतिहास की जानकारी शामिल की है।
3.अश्वघोष:-
1-कनिष्क के दरबारी राजकवि ,बौधसाहित्यकार 2.सरियपुत्र प्रकरण, बुद्धचरितम जैसे नाटको की रचना की3.इनके नाटको से क्रमश मौर्योत्तर कालीन ऐतिहासिक पहलुओ की जानकारी मिलती है।
4.माखनलाल चतुर्वेदी:-
1.मध्यप्रदेश के हिंदी के साहित्य्कार 2.जन्म-बाबई(होशंगाबाद) 3.रचनाएं-पुष्प की अभिलाषा,गीतावली आदि4.देश प्रेम ,राष्ट्रवाद और साहित्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका|
5.बाबरनामा:-
बाबर की आत्म कथा,तुर्की में ,शासक कृष्ण देवराय, मध्यकालीन भारतीय स्थापत्य कला के साथ ऐतिहासिक पहलुओ की चर्चा शामिल है|
_____________पोस्ट महत्वपूर्ण लगी हो तो कृपया शेयर करें.. धन्यवाद 🙏💐
No comments