Breaking News

पत्थर के बीज प्रस्फुटित हो जायेगें shri krishna poetry

 shri krishna poetry




पत्थर के बीज भी प्रस्फुटित
पत्थर के बीज प्रस्फुटित हो जायेगें
तू राम राम भज ले तू श्याम श्याम भज ले
तेरे भाग्य खुल जायेगें 
तेरे पाप कट जायेगें... तेरे पाप कट जायेगें

तू राम नाम कीर्तन आठों याम कर ले
तू नाम रूपी भगवान को आठों याम जप ले
तेरा उद्धार हो जायेगा बेड़ा पार हो जायेगा 
हर पाप कट जायेगा हर पाप कट जायेगा

हरि नाम जाप की है महिमा अनंत
हरि नाम जाप की है महिमा अनंत
तू रामायण जी का, तू गीता जी का
तू मानष जी का, तू भगवत् जी का
पाठ बस आठों याम कर ले या
आठों याम सुन ले
तेरा उद्धार हो जायेगा 
बेड़ा पार हो जायेगा 
तुझे कान्हा मिल जायेगा
हर काम बन जायेगा

पत्थर दिल भी सुमन बन जायेगें
पत्थरीले रिश्ते हरे - भरे हो जायेगें

तू राम नाम जप ले
तू कृष्ण कृष्ण जप ले
तू राधे राधे जप ले 
तू जनकदुलारी जप ले
तेरा जो मन भाये
तू उसी का भजन कर ले
हर या हरि हों जो चाहे माला कर ले
जप की, महिमा अनंत अपार है 
जप ही है साधन जप ही साध्य है
जप से जन्म मरण छूट जायेगा
जप से भगवान का प्रिय बन जायेगा 
जप से सबकुछ सम्भव हो जायेगा

कि... पत्थर के फूल भी सुगंधित हो जायेगें - 2
तू राम नाम जप ले...
तू श्याम श्याम जप ले तेरे पाप कट जायेगें... 
तुझे राम मिल जायेगें... तुझे श्याम मिल जायेगें

तू नारद पुराण पढ़ ले
तू गोपी गीत पढ़ ले
तेरा मन सध जायेगा 
तू भक्ति सीख जायेगा 

तेरा उद्दार हो जायेगा
बेड़ा पार हो जायेगा

जीवन है कांटों का बिछौना
रात कंटीली दिन है प्यासा 
हर प्राणी यहां माया का दास
इस माया से मायापति ही छुडायेगें
इस दर्द से पार तुझे रामजी ले जायेगें 
तो इसलिए 

तू राम नाम जप ले तू श्याम श्याम जप ले
तेरा हर रोग मिट जायेगा, हर रोम मुक्ति पायेगा
तेरा उद्धार हो जायेगा 

पत्थरीला तेरा भाग्य भी, रौशन हो जायेगा 
तेरे हृदय में स्वंय कान्हा बैठकर मुस्कुायेगा
तू जिस छवि को चाहेगा
सचमुच,, वो ही पा जायेगा 

तू राम नाम भज ले
तू श्याम श्याम भज ले
तेरा उद्धार हो जायेगा 
दुनिया के दर्द सागर से बेड़ा पार हो जायेगा 
तुझे राम मिल जायेगें तुझे श्याम मिल जायेगें 
पुकारेगा यदि दिल से तो वो दौड़े चले आयेगें 
तू नाम जाप कर ले 
बस नाम जाप कर ले
तेरा हर काम बन जायेगा...... 
तेरा नाम बन जायेगा... 
तू सबकुछ पा जायेगा....
जय श्री राधे जय श्री श्याम 




__ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना 

No comments