Breaking News

मोदी को कैसे हरायें मॉम? #हास्य_व्यंग्य



मोदी को कैसे हरायें मॉमजी? 

अगर तारीफ करेगें तो स्वाभिमान हार जायेगें 
अगर गा_ली देगें तो अपनी सीट हार जायेगें
यह मोदी है जनता के विश्वास की चट्टान 
ग़र इस से टकरायेगें तो चूरचूर हो जायेगें
सहयोगी बनेगें तो यशोगान करायेंगे 
पर पार्टी में क्या मुंह दिखायेगें ना ना..  
कोई तो मंतर बताओ मोदी को कैसे हरायें? 
जनेऊ भी पहना, दरगाह यात्रा में भी दौड़ा
फिर भी मतदाताओं का हृदय न पिघला
मॉम जी तुम्हीं कोई दिमाग लगाओ
मोदी को हराने का कोई विकल्प सुझाओ... 
हे!पुत्र तू ही मोदी की जीत का अवसर
तेरे सब भाषण उसके बने मील के पत्थर 
कोई तो उपाय होगा मॉम,पॉम पर आये सीट
जनता का हृदय जीतो यही है विकल्प 
मोदी प्राथमिकता हैं तुम बने मात्र विकल्प
तुम कर्मरेखा को भाग्य से बड़ी खीच डालो
मॉम! रेखाजी को खीचूं,, फिल्म वालीं..न 
बस इसी सोच को "पप्पू" कहते हैं "पुत्र" 
तुम्हारा राम भला करें...... 
उस मोदी से मुकाबला करना छोड़ दो... 
लो चम्मच काँटे, दो ली. रोटी पी लो...... 

_ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना 

No comments