VEDANA
............................................. शराबी की बीवी ...............
.............................................................
मरने के बाद कोई वापस नही आता
प्यार से बोलने मै बता तेरा क्या जाता
पीता है रात-दिन सजाता है महफिलें
घर मै जो एक बार ठहर जाता बता तेरा क्या जाता
लालची नीगाहों पर बरसाता है तमाम दोलत
जो एक नज़र यहाँ भी डाल देता बता तेरा क्या जाता
तेरे ज़िस्म से आ रही है तमाम महक जो इत्र की
उसे वहीँ छोड़ के आता तो बता तेरा क्या जाता
भूखे है मेरे दिन प्यासी है मेरी रातें
बस,एक बार सीने से लगा लेता बता तेरा क्या जाता
ख्याल आते ही तेरा कांप उठता है बदन मेरा
तू एक बार देख लेता बता तेरा क्या जाता
देखती हूँ ख़ुद को प्यार आता है मुझे खुद पर
थोड़ा तुजे भी आ जाता तो बता तेरा क्या जाता
.....................................................आकांक्षा सक्सेना ,अजीतमल औरैया ,उत्तर प्रदेश .
No comments