एक बहुमुखी प्रतिभा का ससम्मान परिचय - जितेन्द्र देव पाण्डेय 'विद्यार्थी' जी।
एक बहुमुखी प्रतिभा को
...........................
जिनके लिए कलम भी करती है इंतजार
जिनके लिए पन्ने रहते हैं बेक़रार
जिनके लिए पल भी ताकते हैं आसरा
जिनके लिए शब्द भी करते हैं श्रंगार
जिनके लिए बन जाती हर कविता रानी
जिनके लिए गज़लें भरतीं हैं पानी
जिनके लेखन से सब होते हैरान
जिनकी कलम मैं बसता है संसार
ऐसे महान लेख़क को मिलता है सभी का प्यार
इन पक्तियों मैं
आदरणीय 'जीतेन्द्र देव पाण्डेय विद्यार्थी' जी को
हमारा सादर प्रणाम
No comments