बने कट्टरतामुक्त भारत और प्रेमयुक्त भारत |
कट्टरतामुक्त भारत
...........................
किसी भी चीज की
कट्टरता मानवता की
शत्रु है |
कट्टरता एक वायरस
की तरह है जिसने हम
सब को संकीर्णऔर
खोखला करके सारी
मुस्कुराहटें ही छीन लीं |
कट्टरता आपसी भाईचारे
का मार्ग अवरूद्ध कर
देती है | कट्टरतामुक्त
भारत हो तो सब शांति
और खुशी से रहें |
'बने एक सुन्दर भारत '
आकांक्षा सक्सेना
ब्लॉगर 'समाज और हम'
......चारो ओर सुख शांति और समृद्धि का वाश हो....!🌻🌸🌻🙏🙏🙏🌻🌸🌻
आकांक्षा सक्सेना
ब्लॉगर 'समाज और हम'
No comments