आप सभी शुभचिंतकों को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
विश्वेश्वरि त्वं परिपासि विश्वं, विश्वात्मिका धारयसीति विश्वम्।
विश्वेशवन्द्या भवती भवन्ति, विश्वाश्रया ये त्वयि भक्ति नम्रा:॥🙏🌹
हे! माता जगदम्बा आपको नमन बारम्बार है। आप आदिशक्ति है, ऋषि मार्कण्डेय जी ने भी दुर्गा सप्तशती लिखकर भी आप के बारे में यही कहा कि जिसकी महिमा स्वंय भगवान शिव, भगवान विष्णु जी, भगवान ब्रह्मा जी भी व्यक्त नहीं कर सकते। हे! जगतजननी माँ
ब्रह्मा वेद पढ़ें आपके द्वारे, शिव शंकर हरी ध्यान धरे ॥
तैंतीस कोटि देव करें आरती,चंवर कुबेर डुलाया करे ॥
जय जननी जय मातु भवानी ,अटल भवन मे राज करे ॥
सन्तन प्रतिपाली सदा खुशहाली, मैया नवदुर्गा कल्याण करें ॥सौम्य स्वभाव धरयो मेरी माता, भक्तों की कामनाएं पूर्ण करें ॥ आप अनंत है देवी। आप की महिमा कलमबद्ध नहीं की जा सकती। हे! सम्पूर्ण जगत की माता आप हम सब बच्चों पर अपनी ममतामयी दयादृष्टि बनाये रखियेगा।
शरणागतदीनार्तपरित्राणपरायणे।
सर्वस्यार्तिहरे देवि नारायणि नमोऽस्तु ते॥
🌹🌹🌿🙏🙏🙏🌿🌹🌹
नवरात्रि महापर्व और हिन्दू नववर्ष यानी कि नव-संवत्सर 2078 की आप सभी शुभचिंतकों को हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं।मातारानी आप सभी की सभी मनोकामनाएं जल्द से जल्द पूर्ण करें।सब स्वस्थ और दीर्घायु हों, सब धनवान हो,सब लोगों के मान-सम्मान में बृद्धि हो और हे! अत्यंत दयालु मातारानी आप सबका मंगल करें, कल्याण करें।
🌹🙏जय माता की🙏🌹
No comments