भगवान श्री गणेश जी फोटो भजन कीर्तन
गणपति गौरा जी के लाल
________________
गणपति गौरा जी के लाल
सभा में मेरी लाज़ रखियो
शीश आपका बहुत बड़ा है
तिलक लगा रही नाथ,
प्रभु इसे स्वीकार करियो
गणपति गौरा जी के लाल
सभा में मेरी लाज़ रखियो
पेट आपका बहुत बड़ा है
थोड़ो भोग, लगाये रही नाथ
प्रभु इसे स्वीकार करियो
गणपति गौरा जी के लाल
सभा में मेरी लाज़ रखियो
तन आपका बहुत बड़ा है
वस्त्र चढ़ा रही नाथ
प्रभु इसे स्वीकार करियो
गणपति गौराजी के लाल
सभा में मेरी लाज़ रखियो
चरण आपके बहुत बड़े हैं
पुष्प चढ़ाये रही नाथ
प्रभु इसे स्वीकार करियो
गणपति गौरा जी के लाल
सभा में मेरी लाज़ रखियो
ये संसार आपका बहुत बड़ा है
छोटो सो हमारो परिवार
प्रभु सभी की लाज़ रखियो
गणपति गौरा जी के लाल
सभा में मेरी लाज़ रखियो
_ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना
Cute Photo Lord Shri Ganesh
No comments