आज है श्री गणेश चतुर्थी महापर्व -
आज है गणेश चतुर्थी महापर्व -
'गं' – ये भगवान गणेश का बीज मंत्र है।
ॐ गं गणपतये नम:।
ॐ वक्रतुण्डाय नम:।
ॐ हीं श्रीं क्लीं गौं ग: श्रीन्महागणधिपतये नम:
गजाननं भूतगणाधिसेवितं,
कपित्थजम्बूफलचारुभक्षणम् ।
उमासुतं शोकविनाशकारकम्न,
मामि विघ्नेश्वरपादपङ्कजम् ॥
वक्रतुण्ड महाकाय, सुर्यकोटि समप्रभ:।
निर्विघ्नम् कुरु मे देव, सर्वकार्येषु सर्वदा।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
पौराणिक मान्यता है कि भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी की तिथि पर कैलाश पर्वत से माता पार्वती के साथ गणेश जी का आगमन हुआ था। इसी कारण इस दिन गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है।
आज ही के दिन - कहा जाता है कि पौराणिक काल में एक बार महर्षि वेदव्यास ने महाभारत की रचना के लिए गणेशजी का आह्नान किया और उनसे महाभारत को लिपिबद्ध करने की प्रार्थना की। गणेश जी ने कहा कि मैं जब लिखना प्रारंभ करूंगा तो कलम को रोकूंगा नहीं, यदि कलम रुक गई तो लिखना बंद कर दूंगा। तब व्यास जी ने कहा प्रभु आप विद्वानों में अग्रणी हैं और मैं एक साधारण ऋषि किसी श्लोक में त्रुटि हो सकती है, अतः आप बिना समझे और त्रुटि हो तो निवारण करके ही श्लोक को लिपिबद्ध करना। आज के दिन से ही व्यास जी ने श्लोक बोलना और गणेशजी ने महाभारत को लिपिबद्ध करना प्रारंभ किया।उसके 10 दिन के पश्चात अनंत चतुर्दशी को लेखन कार्य समाप्त हुआ। इन 10 दिनों में गणेशजी एक ही आसन पर बैठकर महाभारत को लिपिबद्ध करते रहे, इस कारण 10 दिनों में उनका शरीर जड़वत हो गया और शरीर पर धूल, मिट्टी की परत जमा हो गई, तब 10 दिन बाद गणेशजी ने सरस्वती नदी में स्नान कर अपने शरीर पर जमीं धूल और मिट्टी को साफ किया। जिस दिन गणेशजी ने लिखना आरंभ किया उस दिन भाद्रमास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि थी। इसी उपलक्ष्य में हर साल इसी तिथि को गणेशजी को स्थापित किया जाता है और दस दिन मन, वचन कर्म और भक्ति भाव से उनकी उपासना करके अनन्त चतुर्दशी पर विसर्जित कर दिया जाता है।
नोट : आप गणेशजी और माता पार्वती की साथ पूजा करने पर विशेष लाभ मिलता है पर माता पार्वती के साथ वाली प्रतिमा का कभी विसर्जन नहीं किया जाता। इसलिए जो प्रतिमा विसर्जन के लिए हो वो सिंगल गणेशजी की होनी चाहिए। इस रात चंद्रदर्शन नहीं करना चाहिए वरना झूठे आरोप लगते हैं, यह निषेध है। ग़र कोई गल्ती से देख ले तो छोटे कंकण दूर फेंक कर भगवान गणेश जी से माफी मांगी जाती है इसलिए इस पर्व को पथरचौथ भी कहा जाता है।
श्री गणेश जी की बेहतरीन फोटो
आप सभी शुभचिंतकों को गणेश चतुर्थी महापर्व की हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं।भगवान श्री गणेश जी आपकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करें ।🙏💐
No comments