Blogger Akanksha SAXENA Photo
यह तो साधारण बंदूक जिसमें इतना ज्यादा वजन था।सचमुच हमारे देश के सैनिक/फौजी योद्धा किस तरह इन चीजों को अपने कंधों पर धारण कर हमेशा देश की सुरक्षा करते हैं..और समय पर यूज भी करते हैं। सचमुच यह जिगरे का काम है। कभी मेले वाली बंदूक ही कंधे पर रखो और महसूस करो....
🙏 वीरों को सैल्यूट 🇮🇳
बाकि हमरी इस नकली बंदूक के दस शॉट में दो मिस हो गये पर मजा बहुत आया।जब हम इस दुकान के पास से निकले तो हमने देखा कि दुकान पर ये दोनों मायूस बैठे हैं.. आगें क्या लिखूं.. हमने सोचा हम ही कुछ करते हैं ।हमने कहा अंकल जी मुझे निशाना लगाना और वो मुस्कुरा उठे फिर क्या था।हम निशाना लगा रहे थे, हमारे सहयोगी वीडियो बनाने लगे। फिर हमें निशाना लगाते देखकर और भी लड़कियां /बच्चे आ खड़े हुए फिर क्या था । इन दुकानदार भैया और इन अंकलजी की खूब बौनी हो गयी।उनकी मुस्कान अनमोल थी जो मेरे मन में बस गयी।हमने यह भी महसूस किया कि हमारे देश के वीर जवान किस तरह इन महा वजनी चीजों को हर पल अपने अंगसंग कंधों पर रखते हैं।मैं हृदय से सैल्यूट करती हूँ। सच कहूँ तो जीवन के हर पल का आनंद लेना चाहिए और मुस्कुराते रहना चाहिए 🙏💐
No comments