Breaking News

शिक्षा पर सभी का हक : कभी स्कूल न जाने वाले बच्चों का करा दिया आज दाखिला |



कभी स्कूल का मुँह न देखने वाले बच्चों का कराया आज दाखिला |
.................... 


शिक्षा क्यों जरूरी है ये बात समझायी और सचकहूँ तो काफी देर चर्चा के बाद उनके घर के बड़े बुजुर्गों ने हाँमी भरी | बस फिर क्या था बच्चों को बाजार ले जाकर तुरन्त फोटो बनवायी और सभी को साथ लेकर फिर सरकारी स्कूल में पहुंचकर बच्चों का दाखिला कराया  | स्कूल का स्टॉफ बहुत ही गुड नेचर था सभी मेहनत से बच्चों को पढ़ा रहे थे | वो सब भी नये बच्चों को पाकर बहुत खुश थे | बाद में यथासम्भव शिक्षकों का सम्मान कर हम सभी अपने-अपने घरों को लौट गये | इस वादे के साथ सभी बच्चे रोज स्कूल आयेगें | 
सरकार से यहीं हाथ जोड़कर यही प्रार्थना है कि आजादी के इतने वर्ष बाद भी शर्दी गर्मी बरसात आँधी तूफान में सड़क पर गाड़ी में ऊपर तम्बू तान के रहना पड़ता है | उनको लौगपीट या भरगड्डे कहकर अभद्रभाषा में पुकारा जाता है | क्या दर्द नही उठता कि बेचारों की बच्चियाँ और महिलायें कहाँ कहाँ छिपकर नहाने जाती होगीं शौच के लिये जाती होगीं | कभी रात अधाधुंध वाहन उनकी भट्टियाँ रौंदते हुये निकल जाते हैं | कब तक सहेगें ये दुख यह सब लोग | सरकार की मददरूपी एक नजर इन पर भी पड़ जाये तो इन सबका जीवन बदल जाये और यह सब भी समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें | बहुत बदलाव होना बाकि है देश में.....|
         आप सभी की दुआओं का बहुत ही अच्छा असर रहा | आप सभी अपनी दुआ हमपर यूँही बनाये रखियेगा |

ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना
🙏🙏🙏













1 comment: