प्यार वो ऐसी हस्ती है...
ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना
प्यार वो ऐसी शक्ति है....
जब दिल जोर से धड़कता है
आत्मा भी रो पड़ती है
भगवान को भी झुकना पड़ता
प्यार वो ऐसी हस्ती है।
जब कोई धीमे-धीमे मरता है
श्वासों से हिलता-डुलता है
उस वक्त में हिम्मत बढ़ाती है
प्यार ऐसी शक्ति है।
जब कोई गलत जगह फंस जाता है
मझदार में बहता जाता है
डूबने से जो उसे बचाती है
प्यार वो ऐसी कस्ती है।
दु:ख के तूफानों में जो उड़ जाता है
लाचारी के थपेड़े खाता है
ठण्डी हवा बन सुकून पहुंचाती है
प्यार वो ऐसी मस्ती है।
जो दुनिया से चले जाते हैं
कभी न वापस आते हैं
जो रूहों को भी वापस लाती है
प्यार वो ऐसी कुंजी है।
-ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना
Published in newspaper -
🌷🙏ससम्मान आभार🙏 🌷
Post Comment
No comments