Breaking News

मेरा परिचय /मेरा संघर्ष : जीवन का एक पड़ाव my struggle blogger akanksha SAXENA

   मेरा परिचय -     



ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना

पूरा नाम - ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना
मेम्बर ऑफ स्क्रिप्ट राईटर ऐसोसिएसन मुम्बई
न्यूज ऐडीटर सच की दस्तक नेशनल मैग्जीन
ब्लाग "समाज और हम"

My dream was to become a true writer.  Honest Kalmankar.  Write in every major paper in India.  The dream has come true with untiring effort.  My cruel relative grabbed me from behind and cut my wrist and conspired to kill me so that I could never read.  I beat all the intrigues with hard work.  The wounds have been healed but the scars remain which is my inspiration for life.


जनता इंटर कॉलेज अजीतमल,औरैया से हाईस्कूल और सांफर कॉलेज से इंटरमीडिऐट किया और जनता महाविध्यालय से बी.एस.सी की और सेण्ट्स ऐग्रीकल्चर यूनीवर्सटी इलाहाबाद से एम.ए शिक्षाशास्त्र की उपाधि प्राप्त की और सरस्वती कॉलेज ऑफ प्राफेशनल स्टडी, मेरठ यूनीवर्सटी से बी.एड की उपाधि प्राप्त की | आर्ट एण्ड क्राफ्ट, पिडिलाईट कलाकृति कॉन्टेस्ट की विनर, गायत्री महायज्ञ हरिद्वार की संस्कार परीक्षा प्रमाणपत्र,गोलिया आयुर्वेदिक प्राकृतिक चिकित्सा प्रमाणपत्र,दिल्ली योग प्राणायाम अणुव्रत जैनमुनि केन्द्र से योग सिविर अटेण्ड, प्रेरणा एनजीओ झारखण्ड़, अखिल नागरिक हक परिषद मुम्बई एनजीओ सपोर्ट प्रमाणपत्र, साहित्य परिषद द्वारा काव्य श्री सम्मान, अर्णव कलश साहित्य परिषद हरियाणा द्वारा बाबू बाल मुकुंद गुप्त साहित्य सेवा सम्मान-2017 तथा साहित्य के चमकते दीप साहित्य सम्मान एवं बाबा मस्तनाथ विश्व विद्यालय अस्थल बोहर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी शोध प्रमाणपत्र ।
      इसके अतिरिक्त अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की युवा सचिव बनी तथा कायस्थवाहिनी अंतर्राष्ट्रीय संगठन में सचिव(युवा महिला प्रकोष्ठ) बनकर कायस्थ समाज के लिये वर्क किया। इसके अतिरिक्त सर्व समाजहित के लिये कई मुहिम चलाई काम किये जैसै- एक लिफाफा मदद वाला, पॉलीथिन हटाओ कागज उढाओ, अखबार ढाकें, कीटाणु भागें, सेवा व परोपकार भरी मुहिम घर से निकलो खुशियां बाटों व घुमन्तु जाति के गरीब बच्चियों के परिवार को समझाकर उनका स्कूल में दाखिला कराना जैसे सेवा कर्तव्य शामिल हैं।

🌼🌼🌼
जन्म :
अट्ठाईस वर्षीय आकांक्षा सक्सेना जो मथुरा में जन्मीं जिनके पिता का नाम राकेश प्रकाश सक्सेना और माता का नाम मंजुलता है |
पढ़ाई :
जिन्होंने बहुत कठिन हालात और विकट परिस्थितियों से जूझते हुऐ अपनी पढ़ाई पूरी की जिन्होंने जनता इंटर कॉलेज अजीतमल,औरैया से हाईस्कूल और सांफर कॉलेज से इंटरमीडिऐट किया और जनता महाविध्यालय से बी.एस.सी की और सेण्ट्स ऐग्रीकल्चर यूनीवर्सटी इलाहाबाद से एम.ए शिक्षाशास्त्र की उपाधि प्राप्त की और सरस्वती कॉलेज ऑफ प्राफेशनल स्टडी, मेरठ यूनीवर्सटी से बी.एड की उपाधि प्राप्त की | आर्ट एण्ड क्राफ्ट, पिडिलाईट कलाकृति कॉन्टेस्ट की विनर, गायत्री महायज्ञ हरिद्वार की संस्कार परीक्षा प्रमाणपत्र,गोलिया आयुर्वेदिक प्राकृतिक चिकित्सा प्रमाणपत्र,दिल्ली योग प्राणायाम अणुव्रत जैनमुनि केन्द्र से योग सिविर अटेण्ड, प्रेरणा एनजीओ झारखण्ड़, अखिल नागरिक हक परिषद मुम्बई एनजीओ सपोर्ट प्रमाणपत्र, साहित्य परिषद द्वारा काव्य श्री सम्मान, अर्णव कलश साहित्य परिषद हरियाणा द्वारा बाबू बाल मुकुंद गुप्त साहित्य सेवा सम्मान-2017 तथा साहित्य के चमकते दीप साहित्य सम्मान।
संघर्ष :
पारिवारिक विवादों के चलते बचपन किरायें के घरों के छोटे कमरे में बीता | लोगों की इर्स्या ने लिखा सारा साहित्य जो कम से कम सौ नोटबुक थे सब जला कर राख कर दिया गया | फिर घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया और चोरी में सभी के पढ़ाई के सभी दस्तावेज़ सर्टीफिकेट चोरी किये गये | अथक मेहनत से वो सब सर्टीफिकेट दोबारा बनवाने पड़े | और फिर भी मन नही भरा इर्स्यालू लोगों का तो पढाई पूरी ना हो के लिये हर बुरा प्रयास किया गया पर सब नाकाम सिद्ध हुऐ | बुरे लोगों द्वारा दिये गये तानों और व्यंग ने मनोबल तो गिराया पर सपना तोड़ने वो नाकामयाब रहे | उनके द्वारा फेंके गये व्यंग रूपी पत्तथरों को एकत्र करके हमना अपनी कच्ची जमीन को अपना पक्का रास्ता बना लिया और फिर मुड़कर नहीं देखा बस चलते रहे लिखते रहे |
लिखने की प्रेरणा और ब्लाग की शुरूवात :
बचपन में जब किसी गरीब, दुखी को देखती तो मन करता कि इनकी मदद कैसे करें जब मेरे भी हाँथ खाली हैं तो मानसिक बैचेनी को दूर करने के लिये कॉपी पर कहानी बनाती कि वो दुखी व्यक्ति को मैं बहुत अच्छा खाना,कपड़े दे रही हूँ उनको दवा दे रहीं हूँ अब वो स्वस्थ हो गये हैं |ये लिख कर मानसिक सूकून मिलता था| पर कहीं न कहीं सकारात्मक ऊर्जा भी थी कि वो गरीब बोलता बेटी तुम्हारी दी हुई भोजन सामृग्री से मैं ठीक हो गया | क्या किया तुमने तो हम कहते ज्यादा कुछ नहीं बस कहानी लिखी उसमें आपके लिये प्रार्थना की। जिससे आप ठीक हो गये |वो गरीब बोला बड़े दिल से दुआ की है| बेटी रोज लिखा करो | मुझे तो इस बीमार जरूरतमंद से प्रेरणा मिली कि बेटा लिखा करो और मैं लिखती रही जिसमें ढ़ेर सारे नोटबुक शामिल हैं | फिर बड़ी हुई तो देखा समाज का दिखावा और वास्तविकता में बहुत अंतर है | लोग मंच पर तो बड़ी बातें बोलते पर वही बस और ट्रेन में बीमार बृद्ध को थोड़ी सी जगह तक नही दे सकते। कलयुग में दिल इतने संकीर्ण क्यों हो गये? गरीब रिश्तेदार को सोफे पर नहीं बाहर स्टूल पर बिठाओ | संम्बंधों पर पैसा हावी हो गया | बहू नौकरीवाली चाहिये सुन्दर चाहिये बस चाहिये ही चाहिये उसको क्या क्या सुविधायें और सम्मान न देगें और न सोचगें | शादी में इतना धन खर्च होता है फिर भी बेटी की आत्मा रोती है ? ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब दहेज पीड़िता की खबर अखबार में ना आती हो |हद तो तब हो जाती है जब कोर्ट में चक्कर काट -काट कर वो थक जाती और न्याय की जगह तारीख दी जाती है और न्यायिक प्रक्रिया इतनी धीमी है कि उसकी पूरी उम्र मुकदमें में बीत जाती | समझ ये नहीं आता जब हर कार्य आज ऑनलाईन है तो न्याय में इतनी देरी क्यों ?
         समाज भी ऐसा है कि ससुराल से पीड़ित बेटी को सम्मान की नज़र से नहीं देखता तो वह कहाँ जायें ? बेटी के अस्तित्व का सबसे बड़ा खतरा यह दहेज़ ही है | बुरा लगता है इस समाज का बनावटी और दोहरा स्वभाव देखकर एक ओर जब किसी पचास साल के व्यक्ति की पत्नि मर जाती है तो वह तुरन्त जवान, कुँवारी अपने से आधे उम्र की बच्ची से विवाह कर लेता है तब समाज कुछ नही बोलता | जब यही काम कोई विधवा कर ले तो यही समाज उसको चरित्रहीन कह कर उसका जीना दुश्वार कर देता है | क्या ये अन्याय नहीं है ? समाज हमेशा बेटी पर ही उंगली और पूरा हाँथ क्यों उठाता है ? क्या उसे जीने का हक नहीं है ? समाज क्या करता है कि बेटी की शादी का कार्ड आया और जाकर दावत खा आयेंं। व्यवहार लिखा आये बस हो गयी जिम्मेदारी पूरी | जरा सोचो! बेटी की शादी में हजारों लोग शामिल होते हैं पर जब उसी बेटी को ससुराल से निकाला जाता है तब कोई उसके साथ कोईखड़ा नही होता | शादी में आशीर्वाद देने वाले हजारों हाँथ उस समय कहाँ चले जाते जब उसको ससुराल में जला कर मार दिया जाता? पर नहीं समाज तो बस कमजोर को सताना जानता है बस | आज भी हमारे देश में मृत्युभोज कुप्रथा हावी है। एक तो गरीब व्यक्ति मंहगे इलाज में बर्बाद हो बाद में मर जाये तो कर्ज लेकर मृत्युभोज में और बाद में उसके बच्चे भूखों मरने पर विवश। आखिर! क्यों न बहिष्कृत हो ऐसी कुप्रथा जो समाज को तड़प कर कर्ज में डूब कर घुटने- मरने पर विवश करती हो।
         इन्हीं सब समाजिक विंसगतियों, लोगों की परेशानियों ने हमें लिखने पर विवश ही कर दिया | लिखती और अखबारों के पते पर पोष्ट करती पर किसी ने गम्भीरता से नहीं लिया और न ही अपने अखबार में कभी प्रकाशित किया |पर फिर भी हार नहीं मानी और लिखती रही और फिर कॉपी कलम से निकल कर जब फेसबुक मंच मिला और फेसबुक पर ही मिले लेखक कवि, अभिनेता, पत्रकार और समाजसेवी, मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के ग्राम पड़री (रामपुरवा) में जन्मे उम्दा विचारक, फेमस थियेटर आर्टिस्ट और महान पत्रकार श्री जितेन्द्र देव पाण्डेय विद्यार्थी जी ने सलाह दी की ब्लाग में लिखो |हमने जब उनका जीवन समर ब्लाग पढा और फिर हमारे निवेदन से उन्होंने हमारा ब्लाग बनाया और कहा ब्लाग का नाम तुम लिख लो और लिखना शुरू करो | हमने 2011में ऑनलाईन ब्लाग लिखना शुरू किया और अपने ब्लाग को नाम दिया 'समाज और हम' काफी लम्बी मेहनत के बाद देखने में आया कि लाखों लोग इसे पढ़ने लगे और दहेज पर लिखी कहानी "बवाल पार्ट1&2" और किन्नर दिवस को लोगों ने खूब सराहा औरलोगों का अच्छा रिस्पॉस मिला | एक दिन भारत रत्न डॉ अब्दुल कलाम जी का मेल मिला और हमारी खुशी का ठिकाना न रहा | इसके बाद दैनिक भास्कर के संपादक और टाईम्स ऑफ इंडिया के चर्चित पत्रकार मायटी इकबाल जी के सहयोग से उनकी नेशनल मैग्जीन सच की दस्तक में न्यूज ऐडीटर के रूप में कार्य करने का सुअवसर मिला और लिखने का एक मजबूत और सही प्लेटफार्म मिला।
          आकांक्षा का मानना है कि दर्द कम करने की प्राकृतिक औषधि है लिखना और हर हाल में खुश रहने के बहाने ढूंढना|
उद्धेश्य :

आकांक्षा की आकांक्षा यह है कि समाज में सुन्दर परिवर्तन आये और लोग अपनी दकियानूसी मानसिकता से बाहर निकल कर देश के विकास की ओर सोचें और जिस काबिल हो उस तरह से देश की सेवा करें | वह अपने लेख, कविता ,कहानी,भजन के रूप में समाज में बदलाव की आकांक्षी हैं |
पहचान :
आकांक्षा अपनी सफलता का श्रेय फेसबुक को देती है जिसने उसे एक ब्लागर की पहिचान दी| उनको ब्लाग बनाने का विचार फेसबुक से मिला और फिर लिखने का मंच मिला और लोग जुड़ते गये...और आज ब्लाग "समाज और हम" के डेली हजारों व्यूवर हैं जोकी एक साधारण परिवार की बेटी के लिये बड़ी बात है.. कभी गरीबी दुख झेल कर समाज की सच्चाईयों को लिख डाला ब्लाग में....और समाज को अपनी शब्दों से सही दिशा देने का प्रयास कर रहीं हैं| जिसके ब्लॉग को कलाम सर,मोदी सर, और ऐक्टर,डाईरेक्टर प्रसिद्ध फोटो ग्राफर और इंटरनेशलन कन्ज्यूमर फार्म के प्रेसीडेण्ट अरूण सक्सेना समाजसेविका रूचि भार्गव और मुख्यमन्त्री झारखन्ड रघुवर दास जैसे नामी गिरामी लोग ब्लाग से जुड़े हैं जो एक छोटी जगह की लड़की के लिये बड़ी बात है | इसके अतिरिक्त अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की युवा सचिव बनी तथा कायस्थवाहिनी अंतर्राष्ट्रीय संगठन में सचिव(महिला प्रकोष्ठ) बनकर कायस्थ समाज के लिये वर्क किया। इसके अतिरिक्त सर्व समाजहित के लिये कई मुहिम चलाई काम किये जैसै- एक लिफाफा मदद वाला, पॉलीथिन हटाओ कागज उढाओ, अखबार ढाकें, कीटाणु भागें, सेवा व परोपकार भरी मुहिम घर से निकलो खुशियां बाटों व घुमन्तु जाति के गरीब बच्चियों के परिवार को समझाकर उनका स्कूल में दाखिला कराना जैसे काम शामिल हैं। कई बार सामाजिक संस्थाओं ने सोशल वर्क अवार्ड के लिये आमंत्रित किया पर यह कहकर हाथ जोड़ लिया कि सर्व समाज का हित करना हमारा कर्तव्य है इसमें ईनाम और सम्मान क्या लेना आप सम्मान की राशि से गरीब बच्चियों को स्कूल तक पहुंचाइये जरूरतमंदों की मदद कर दीजियेगा जो शॉल हमें उढ़ा रहे हैं वह किसी बृद्ध बीमार जरूरतमंदों को पहना दीजिए बस यही जन सेवा यही नारायण सेवा है।
प्रकाशित लेख :
सबसे पहले कानपुर के जनसामना साप्ताहिक न्यूज पैपर में कृष्ण भजन और उज्जवल प्रदेश कविता प्रकाशित फिर कानपुर के दैनिक जागरण पाठकनामें में गंगा कविता,संगिनी में छोटे ब्लाग प्रकाशित और लखनऊ के द मिड डे एक्टविस्ट न्यूज पैपर में लेख प्रकाशित, मुम्बई के साप्ताहिक न्यूज पैपर रूबी टाईम्स, ग्रीन लेवल भारत, तत्काल न्यूज पैपर में लेख, कविता प्रकाशित, तेलगू मैग्जीन वॉयस ऑफ न्यूज में लेख प्रकाशित, रोशनी दर्शन मैग्जीन, असल न्यूज मैग्जीन में लेख प्रकाशित,हैदराबाद के न्यूज पैपर डेली हिन्दी मिलाप में लेख प्रकाशित,देशबन्धु राष्ट्रीय संस्करण में लेख,भोपाल के न्यूज पैपर ग्राम संदेश, ज्ञान सवेरा न्यूज पैपर, शब्द प्रतिज्ञा, पीथयान पत्रिका, भोपाल के राजधानी न्यूज पैपर में ब्लाग न्यूज प्रकाशित, उत्तराखण्ड़ की मैग्जीन अर्चिता में कविता, गौरखपुर के स्वतन्त्र चेतना न्यूज पैपर में लेख, जबलपुर दर्पण न्यूज पोर्टल, श्रमजीवी जर्नलिस्ट न्यूज पोर्टल,यूनाइटिज न्यूज.कॉम पोर्टल,न्यूज चक्र पोर्टल, सर्च स्टोरी न्यूज पोर्टल , मध्य उदय न्यूज पोर्टल, न्यूज नैशन न्यूज पोर्टल, तेज न्यूज पोर्टल में कहानी प्रकाशित, मध्य प्रदेश के हिन्दी साप्ताहिक अकोदिया सम्राट न्यूज पैपर, हिन्दी साप्ताहिक सनराइज न्यूज इण्ड़िया अमरोहा में प्रकाशित लेख,कानपुर के कर्मकसौटी न्यूज पैपर में ब्लॉग न्यूज प्रकाशित | इसके अतिरिक्त आज भी अनेकों समाचारपत्र में प्रकाशित हो रहे हैं।
उपरोक्त समाचारपत्रों ने आकांक्षा के समाज और हम ब्लाग के लेखों की गम्भीरता को समझा और अपने अखबारों में जगह दी|
इच्छा :
आकांक्षा सक्सेना समाज में श्रेष्ठ बदलाव की आकांक्षा रखतीं हैं |
समाज और बेटियों को संदेश :
समाज उन्नत होगा तो मानवता उन्नत होगी | बेटी सम्मानित होगी तो सृष्टि प्रकाशित होगी | युवाओं से कहना चाहूँगीं आप अपनी प्रतिभा, क्षमता पहिचाने और अपना सपना सच करने में जान लगा दें, हाँ बड़ा सपना जरूर देखें |
   समाज को देश को युवाओं की प्रतिभा, शक्ति और सामर्थ की जरूरत है तो आईये साथ मिलकर अपने भारत निर्माण में अपना योग्यदान दें और इंसान होने का परिचय दें |
बेटा सूर्य है तो बेटी चांद हैं, बेटा जीवन है तो बेटी अस्तित्व है |दोनों ही भगवान ही आंखे हैं | हमारे समाज को इन दोनों आँखों से देश की तकदीर में इंसानियत के नये कीर्तमान गढ़ने हैं | आइये दोस्तों हम सब साथ चलते हैं |

    मेरे जीवन की दर्दनाक घटना... 

              शांति की रेखायें

             ............़़़़...................

सौ बुक जलने के बाद की अप्रकाशित 
यह नॉवेल और कहानी संग्रह। 



दोस्तों इस नये साल में आपसे पुरानी बात करने का कोई मन तो नहीं पर बहुत मेल मिलते हैं कि मुझे लिखने की शक्ति कहाँ से मिलती है? आप सभी के क्यों और कैसे का जवाब आज मैं जरूर दूँगी तो दोस्तों! जब से याद सम्भाली तब से लिख रही हूँ |बचपन में जब सामने किसी दुखी, बीमार,गरीब विकलांग भिखारी को देखती तो दिल रो पड़ता था। क्योंकि उन दिनों हम भी बहुत गरीबी से जूझ रहे थे और बड़ी मुश्किल से गुजर होती थी तो किसी जरूरतमंद की कैसे मदद करते ? मगर मन बहुत करता कि उनको सीने से लगा लूँ |फिर कुछ सोचकर , एक काम करती कि कॉपी पर एक कहानी लिखती, उनको कहानी का पात्र बनाती और खुद को सुपर हीरो बनाकर उनको ढ़ेर सारी खुशियाँ दे डालती और उनको अमीर और अच्छा इंसान बना देती, लिख डालती। एक दिन एक बहुत बीमार बाबा को खाना तो दे आयी पर उनकी खाँसी के लिये मेरे पास कुछ नहीं था । मैं तुरन्त घर आयी और कहानी में मैंने उन बाबा को बिलकुल ठीक कर दिया | बचपन ही था जो मुझे उस वक्त ठीक लगा सो कर दिया। लगभग दो-तीन दिन बाद वो बाबा दिखे और बोले बेटा तेरे टिफिन के खाने में जादू था मैं ठीक हो गया और हाँ रात को सपने में कोई आया जिसने मुझे सीने से लगा लिया भगवान थे शायद। मैं देखो बिल्कुल ठीक हो गया। यह बात सुनकर मैं चौंक गयी बिल्कुल मेरी कहानी वाला सुुपर हीरो जो सीने से लगाकर हर दर्द से मुक्त करने वाला था। ताज्जुब था कि जो लिखा वो सच हो गया। ऐसा कई बार हुआ तो एक अनजाने डर से कहानी लिखना बन्द कर दिया |



 समय बीता और जब लोगों की बनावटी मुस्कुराहट देखती तो मन नही मानता कलम लिखने पर मजबूर हो जाती। तो फिर से लिखना शुरू किया और बहुत लिखा।ताज्जुब था कि मेरे ही एक परिवारी जन को मेरा लिखना अच्छा नहीं लगा। उनको मुझसे जबरजस्त ईर्ष्या और जलन थी। उनको हमेशा यह डर लगा रहता था कि कहीं इस गंवार लड़की सारी दुनिया में नाम न हो जाये। कहीं मैं उनसे ज्यादा धनवान न हो जाऊँ और उनकी इस चिढ़ ने कब नफरत का रूप धारण कर लिया ये तो उनको भी शायद पता नहीं चला। फिर तो उन पर मानो राहू सवार हो गया। और एक दिन उनकी ये जलन सारी सीमा लांघ गयी। फिर उन्होनें प्रसाद में नशा खिलाकर अपना मन पूरा भी कर लिया।मैं हल्के बेहोशी मैं थी और उन्होनें मेरे हाँथ की नश काट कर मुझे मारने का पूरा प्रयास कर डाला और कहने लगीं कि मर गयी तो कह देंगें होगा किसी के साथ चक्कर-मक्कर। बाद में बदनामी भी ब्याज में,बहुत बढ़िया। 
    मैं अपना रक्तरंजित हाँथ देख बुरी तरह घबरा गयी कि आखिर! मेरा दोष क्या है। बस मैं नारायण नाम की शक्ति को मन में ले भागी। हद तो तब हो गयी जब उन्होनें हमारी लिखी रचनाओं की पूरी सौ नोटबुक आग में स्वाहा कर डालीं। वो नोटबुक नहीं मेरी आत्मा का संगीत था जिसको अग्नि देवता को पूरी तरह भेंट किया जा चुका था। ये वो दु:ख था जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकेगी ।ये बात हम भलीभांति जानते थे पर इंसान की जान और सम्मान से बड़ा कुछ नहीं होता बस यही सोचकर हमने उस व्यक्ति को हृदय से माँफ कर दिया ।क्योंकि मैंने सोचा कि माँफ कर देने से मेरी पढ़ाई-लिखाई की यात्रा का मार्ग अवरूद्ध ना हो। माँफी में शांति है और शांति ही सही हल था,उस समय। 
    बस दोस्तों! किसी तरह उनके मनसूबे कामयाब न हो सके। फिर हमने वो स्थान छोड़ दिया और किराये के घरों में भटकते रहे पर कभी बदले की भावना को खुद पर हावी न होने दिया और खून में सने हाँथ पर रूमाल बाँधकर कैमिस्ट्री का प्रेक्टिकल दिया जाकर और सफल हुई ।पर दोस्तों! विपरीत परिस्थितियों में भी लिखना बन्द नहीं किया। और आज भी लिख रहीं हूँ ।मैं यही कहूँगी कि जब कटा हाँथ तो और भी सध गया हाँथ ।क्योंकि दर्द भी नहीं जख्म भी नहीं हाँ ये निशाँन हैं जो प्रेरणा बन गये कि लिखते रहो । अरे!हाँथों में रेखायें तो सबके होतीं हैं । हमारे तो कलाई में भी रेखायें बन गयीं। ये तो ढ़ेर सारी रेखायें हैं पर शांति की अपार सम्भावनाओं की। ये रेखायें हमारी ढ़ेर सारी वैचारिक क्षमतायें हैं जिसको कह सकते हैं सकारात्मक ऊर्जा की रेखायें। 
     हम यही कह सकते हैं कि आज जो मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट है वो मेरे इन्ही प्रिय विरोधियों के कारण है । अगर कभी जीवन में सफल होतीं हूँ तो सफलता का पहला श्रेय मेरे प्रिय 
विरोधियों कसम से आपको ही जाता है। बस उस दिन का इंतजार है जब हम भी शुरूवात करेगें एक शुभ दिन की यानि शुभ विरोधी दिवस (हैपी इनेमी डे)की जिसमें बतायेगें कि जीवन की बड़ी सफलताओं में विरोधियों का अहम योगदान होता है। मेरे प्रिय विरोधियों मैं आपको हर-पल याद रखती हूँ। 
    दोस्तों ! हमेशा याद रखो कि हमारे जीवन में दु:ख किसी गुरू से कम नही और दर्द ही हमारे सच्चे अध्यापक सिद्द होते हैं|यह मेरी आत्मकथा का सिर्फ़ एक अध्याय है और संघर्ष जारी है। 



आपकी मित्र
आकांक्षा सक्सेना
ब्लॉगर 'समाज और हम'





36 comments:

  1. Humesa Ki Tarah Bahut Khubsurat Rachna Hai Ye Apki

    ReplyDelete
  2. Very Good piece of writing..Keep it up

    ReplyDelete
  3. aap kafi accha likhti hai apki lekhni me pareshan logo ka kafi dard chuapa hota hai jo ye batata hai ki aap ek achche dil ki insan hai mujhe apka blog mauli ne bheja tha isliye unka bhi shukriya

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया सर 🙏🙏🙏🌼

      Delete
  4. appka blog wakhi lajawab hai meri hardik subhakamnaye

    ReplyDelete
  5. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" शनिवार 16 जनवरी 2016 को लिंक की जाएगी ....
    http://halchalwith5links.blogspot.in
    पर आप भी आइएगा ....धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया विभा जी🙏🌼

      Delete
  6. Aapki ye story padte hi bas esa lag raha h ye sab mere sath hi huwa ho ruh me ek ajib sa dard uthne laga h aap bahut acha likhti ho god bles you

    ReplyDelete
  7. Aapki ye story padte hi bas esa lag raha h ye sab mere sath hi huwa ho ruh me ek ajib sa dard uthne laga h aap bahut acha likhti ho god bles you

    ReplyDelete
  8. सुन्दर व सार्थक रचना प्रस्तुतिकरण के लिए आभार! मकर संक्रान्ति पर्व की शुभकामनाएँ!

    मेरे ब्लॉग की नई पोस्ट पर आपका स्वागत है...

    ReplyDelete
  9. contents are very good....all the best

    ReplyDelete
  10. बहुत अच्छी सोच है

    ReplyDelete
  11. ईर्ष्या को त्याग कर, सकारात्मक दृष्टि अपनाना ही सार्थक जीवन का माध्यम है और यही आपने किया और उसे लिखा भी । आप कामयाबी के शिखर में पहुंचे हमारी शुभकामनाये आपके साथ हैं ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया सत्यमजी🙏💐

      Delete
  12. ईर्ष्या को त्याग कर, सकारात्मक दृष्टि अपनाना ही सार्थक जीवन का माध्यम है और यही आपने किया और उसे लिखा भी । आप कामयाबी के शिखर में पहुंचे हमारी शुभकामनाये आपके साथ हैं ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया सत्यम जी🙏💐

      Delete
  13. palak ko agar jid hai yahi bijliya girane ki to
    hame bhi jid hai yahi asiya bnane ki

    ReplyDelete
  14. लाजवाब पोस्ट।

    ReplyDelete
  15. शुक्रिया आदरणीय 🙏🙏🙏🌼

    ReplyDelete
  16. सुच आप एक ऐसी हक़ीक़त पसंद क़लमकार है जिनकी जितना भी तारीफ की जाए कम है।हम ने आप के कई लेख,कविताएं व कहानियां पढ़ी है,अच्छा लगता है के आप वो हक़ीक़त पसंद क़लमकार है जो देखती समझती है उसे रू बरु पेश करने की साहस रखती है।salute you अकांक्षा जी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आप आदरणीय हैं... हम आपका सम्मान तरते हैं सर🙏🙏🙏

      Delete
  17. Dr. Ketan Talsaniya, www.vastuscienceworld.comMarch 29, 2020 at 6:58 AM

    Thank you so much for your kind thoughts and support to society, you are not a Personality but unique personality. You are goddess to needy children and Women and helping hands to people.
    Thank you so much for your best work, All the way best wishes.
    God bless you

    ReplyDelete