कहानी
मेरे चाचू
......................
शर्दी और उस पर ये बरसात दद्दा मरे जात हैं कसम से,अलाव से आग तापते हुऐ बेचे चाचा बोले,बड़ी ठण्ड हैं|तभी उनकी बात काटते हुऐ मलखे दद्दा बोलो,"जे क्या ठण्ड है |ठण्ड तो हमाये जमाने में पड़त ती छप्पर पर ओले की चद्दर बिछ जात ती और दिन रात बस आग का ही आसरा होत हतो बस बा थी ठण्ड पर अब तो मॉर्डन जमाना है रूम हीटर जला लेत लड़के बहू बस काहे की शर्दी यह सुन कर सब हंस पड़े|तभी सामने से गाँव में कुछ दिन छुट्टी पर आये ऐअर फोर्स के अधिकारी लोकेश कुमार आकर बोले,"अरे! चाचा बड़ी जोर की हंसी आ रही क्या बात है हम भी सुने|तभी बेचें चाचा बोले,"अरे! लला लोटन |तभी आलोक जी बोले लोटन बोलोगे तो हम नहीं बैठेंगें यहाँ|ये सुनकर सब बोले जा अंग्रेजी ने ना सब प्रेम खत्म कर दओ|लुटनवा में जो दुलार है वो लोकेश शब्द में नही |लोकेश ने मन ही मन सोचा गाँव के गँवार क्या जाने लाईफ क्या चीज स्टेन्डर्ड क्या....तभी पास में बैठी तोजी मौसी बोली,"बिटवा लोकेश जे बता बड़े शहर में क्या कुछ होत है...बता ना वहाँ की शादी पार्टी...कैसी होत |लोकेश ने घमण्ड में भर के कहा,"मौसी जी शादी ऑनलाईन फिक्स होती हैं फेसबुक व्हाटस अप पर लव फिर शादी अपने मन से होती हैं अपने बराबरी में अपनी मर्जी में |अब ये नहीं कि माँ बाप किसी गंवार के पल्ले बाँध दें|मौसी तो सह सुन चुप हो गयीं पर मलखे दद्दा चुप न रह सके वो बोले,"लला गंवार किन्हें कहत हैं?" लोकेश बोला,"गंवार मतलब जिसे उठने-बैठने की अकल न हो और सामने वाले को अच्छी तरह अपनी बात से प्रभावित न कर सके वो गंवार है और जो बिना मतलब के काम करे फालतू बातों में वक्त बरबाद करें जिसे ये नही पता कि डियो और सेण्ट में क्या फर्क जो बालों की क्रीम मुँह पर पोत ले |ऐसे लोग गंवार नहीं तो क्या|ये सुनकर अलाव ताप रहे कभी गोद में खिलाये लोटन जो आज लोकेश बन चुका था कभी उसकी तोतली आवाज से सबके मन को सुकून मिलता था पर आज उसके इन शब्दों ने तो अलाव की आग को भी ठण्डा कर दिलों में सुलगा दिया था|वहीं पास में बैठी मौसी की नातिन जो ग्यारवीं में पढ़ती थी सब सुन रही थी वह बोली," लो ये देखो!आलू भी भुन गये लो खाओ ना लोकेश चाचा |लोकेश बोला,"ओह! चाचा न कहो अभी में जवान हूँ|मौसी की नातिन बोली,"चाचा सुबह से आप दिखे नही चलो अब बोल देती हूँ |लोकेश,"क्या ?" वो बोली," लोकेश के गले से लग के खुशी से हैपी न्यू यिअर चाचू|लोकेश बोला,"सैम टू यू फिर सबकी तरफ देख के बोला ,"सैम टू यू ऑल|वो बोली,"चाचू आज आपका और मेरा दोनो का बर्थ डे यानि जन्मदिन है |वो फिर से खुश होकर लोकेश के गले से लग के बोली,"हैपी बर्थ डे चाचू|लोकेश ने कहा,"सेम टू यू डियर प्रीती|बोल क्या गिफ्ट चाहिये माँग ले तेरा चाचू दुनिया की कोई भी बड़ी चीज तुझे ऐज ए गिफ्ट दे सकता है|वह बोली,"प्रोमिस|"
लोकेश पक्का अब जल्दी बोल|प्रीती ने कहा,"चाचू बस आज के बाद किसी से भी सेम टू यू मत बोलियेगा प्लीज |लोकेश ने प्रीती की तरफ देखा तो वह दूर हट कर बोली,"चाचा सब कुछ इतना भी सोर्ट ना कर दो कि प्रेम के लिये जगह ही न बचे चाचू|वह रो कर बोली,"चाचू आपमें मेरे अपने चाचू कहीं खो गये |गिफ्ट ही देना है तो मुझे मेरे वहीं गवार चाचू दे दो जो मुझसे हम सब के साथ ईखड -दूखड़, गोली-कंच्चा,लपा,घोड़ा-झमालखाई,आँख-मिचौली,छुआ-छुअल्ली खेलत् थे|वही चाचू मुझे लाकर दे दो लाओ मेरा गिफ्ट दो|आप मेरे चाचू नहीं वो इतने कंजूस कभी नहीं थे जो मुँह से बोले जाने वाले शब्दों की भी कंजूसी करें जो सेम टू यू बोले जो दिल खोल के आशीर्वाद भी न दे सके |वैसे सही कहा,"सेम टू यू चाचू थोड़ा शर्म करो शायद इसका ये मतलब भी होता है ना...|वो फूट-फूट के रो पड़ी |
लोकेश का घमण्ड़ कहाँ छू-मंतर हो गया उसे पता न चला एक छोटी सी बच्ची के प्रेम में वो सच्चाई थी कि वो सत्य को समझ गया कि उसने क्या गल्ती कर दी और यह भी कि अपने देश,गाँव,रिश्ते-सम्बंधों और उसकी विवधता को उसके प्रेम को कभी कम न आंकों|प्रेम से बड़ा कुछ नहीं होता और लोकेश ने अपनी भतीजी प्रीती को कंधे पर बैठा लिया और आज उसने महसूस किया कि एक छोटे बच्चे के शब्द भी जीवन की प्रेरणा बन सकते है|लोकेश ने कहा,"दद्दा माँफ कर दो|"कोई कुछ न बोला|तो लोकेश ने कहा," चच्चा अब भुकरे ही रहोगे कि भुने आलू ठण्डे करोगे लोटन ही हूँ ना थोड़ा सा लुढ़क गया था बस...यह सुनते ही सब जोर से हँस पड़े|और प्रीती अपने चाचू की गोद में बैठी आलू का श्वाद लेने लगी|
स्वलिखित कहानी
लेखिका
आकांक्षा सक्सेना
जिला - औरैया
उत्तर प्रदेश
समय शांय 1:36
दिनांक 20/01/2016
................................
बहुत खूब ।
ReplyDeleteबहुत खूब ।
ReplyDeleteGood going..all the best..bas likhte rahe aise he aap..kuch naya..kuch acha or..sach..thank you..
ReplyDelete