त्योहार राखी का..जिसे रक्षाबंधन कहते हैं |
राखी
..........
आप सभी मित्रों को रक्षाबंधन त्योहार की
हार्दिक बधाई|
यह त्योहार भाई बहन के अटल प्रेम का प्रतीक है |
इस त्योहार में जब बहन भाई की कलाई पर निस्वार्थ प्रेम का धागा बांधती है तो भाई ताउम्र उसकी रक्षा करने का वचन देता है पर आज समाज के हालात बहुत बिगड़ गये हैं तो समाज और हम ब्लोग की तरफ से हम आप सभी से निवेदन करते हैं कि इस बार अपनी बहन से राखी बंधवाते समय आप यह भी वचन लीजिये कि जो सम्मान आज मैं अपनी बहन को दे रहा हूँ वही सम्मान में अपनी गली,मोहल्ले,कॉलेज और समाज की हर लड़की को दे सकूँ |बहन भी यह वादा करे कि वो जो इज्जत अपने भाई को देती है वैसे ही साथ पढ़ने वाले और साथ कार्य करने वाले हर लड़के को वही इज्जत देगीं हमेशा|
यह त्योहार निस्वार्थ प्रेम और सम्मान का प्रतीक है|
आइये इस त्योहार को हम हृदय से मनायें,और स्वभाव में उतारें भी तभी रक्षाबंधन त्योहार सचमुच एक सच्चा त्योहार सार्थक होगा |
आकांक्षा सक्सेना
जिला औरैया
उत्तर प्रदेश
No comments