Breaking News

भारत निर्माण





हो रहा भारत निर्माण

........................................

आज हर गाँव में पक्की सड़कें
हर गली में मरकरी लैम्प हैं जलते
गली के नाली और नाले हैं साफ
पॉलीथीन पर सख्त सरकार
देश में मैला ढ़ोने की प्रथा समाप्त
सभी का स्वच्छता है अधिकार
हो रहा सुन्दर पुलों का निर्माण
देखो हो रहा भारत निर्माण

बेटी लिंगानुपात में आया सुधार
कुपोषण को मिली करारी हार
सरकारी स्कूलों में मिल रहा
शुद्ध दूध और पोष्टिक आहार
जल की भी हो रही जाँच
बीमारियों को मिल रही मात
खुशहाल हो रहा ग्रामीण समाज
देखो हो रहा भारत निर्माण

चाँद पर ढूँढ़ा है पानी हमने
साईन्स प्रोद्दोगिकी में अग्रणी आज
युवाओं के कोशल को मिला आधार
डिजिटल और विकसित भारत का
सपना हो रहा है आज साकार
युवा चल रहा आज समय के साथ
हम प्रतिपल हो रहे हैं कामयाब
देखो हो रहा भारत निर्माण


स्वलिखित रचना  
आकांक्षा सक्सेना
जिला औरैया
उत्तर प्रदेश




1 comment:

  1. बहुत ही सुन्दर और बेहतरीन प्रस्तुति, महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।

    ReplyDelete