Breaking News

गणतंत्र दिवस की 70 वीं वर्षगांठ की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।


गणतंत्र दिवस पर लें एक संकल्प

गणतंत्र दिवस, 2019 की पूर्व संध्‍या पर चारों तरफ देशभक्ति का खुशनुमा माहौल नज़र आ रहा है। आज सुबह स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों को सेना की वर्दी में रिहर्सल करते देखा तो मन खुशी से सराबोर हो गया कि जब हम भी छोटी कक्षाओं में पढ़ते थे तो स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़- चढ़ कर हिस्सा लेते थे और तिरंगे के सामने सैल्यूट करते थे और उस समय ऐसा जोश होता था कि सड़क से निकलने वाले फौजियों के ट्रकों को देखकर उन फौजियों को सैल्यूट करते थे तो वह फौजी भी मुस्कुराते हुये हाथ हिलाकर हम सभी का अभिवादन स्वीकारते थे। आज वह सब मन में ताजा हो गया तो हमने भी फौजियों जैसी शर्ट और टोपी लगाकर अनकही अनभूति महसूस की औ आज अपना बचपन फिर से जी लिया। सचमुच यह राष्ट्रीय महापर्व प्रत्येक भारतवासी को सारे जहां से अच्छे महान गौरवशाली इतिहास वाले देश और फौज के प्रति अथाह देशभक्ति से भर देने वाला पर्व है। हमें पूरे मन से संकल्पित होना चाहिए कि हम सच्चे राष्ट्रभक्त बने और अपने देश का महान गौरवशाली इतिहास व महान राष्ट्र नायकों  के बलिदान की कहानियां से आने वाली पीढ़ियों को ससम्मान रोपेगें और सौंपेगें। इन्हीं शब्दों के साथ आप सभी शुभचिंतकों को  गणतंत्र दिवस की 70वीं वर्षगांठ की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। 
आइये! अपने भारत को स्वच्छ, सुन्दर रोजगारयुक्त व भ्रष्टाचारमुक्त बनाने में अपना योगदान दें। 

 जय हिंद जय भारत 🇮🇳

-ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना(Blogger Akanksha SAXENA) 
मेम्बर ऑफ स्क्रिप्ट राईटर ऐसोसिएसन मुम्बई 
न्यूज ऐडीटर सच की दस्तक नेशनल मैग्जीन, वाराणसी















No comments