Breaking News

भावपूर्ण श्रध्दांजलि सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी का निधन



स्तब्ध हूँ ...
हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना में भारतवर्ष की शान और देश के दुश्मनों के काल, परमआदरणीय सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी का निधन हो गया है जोकि साहस और शोर्य की परिभाषा थे। इस हृदयविदारक घटना में जनरल रावत जी के अलावा 12 अन्य सज्जनों की भी असमय मौत हो गई। हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे। भगवान उन सबकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
🙏ॐशांति 🙏शत् शत् नमन 💐🙏

No comments