Breaking News

आइये! बताते हैं क्या है अमृत काल



बुरे लोग जेल जा रहे और 
भले लोग सम्मान पा रहे।
कलयुग में सतयुग के लक्षण नज़र आ रहे।
यही तो राम राज्य है, यही अमृत काल है। 
#रामराज्य #अमृतकाल


अमृत काल में अमृतपाल का नज़ारा 😊
#अमृतकाल

मर्सिडीज छोड़ पैदल छिपता घूम रहा अमृतपाल, 
इसी को कहते हैं #अमृतकाल



हर गरीब को पक्का घर
हर किसी को योजनाओं का हक
अपराधियों में खौफ़,आमजन बेख़ौफ़
नेताओं तक को मिल रही सजा
न्याय तराजू में आम-खास समानता
अच्छाई को पद्मश्री, बुराई को जेल
देश में न कोई दंगा, न दंगाई को बेल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का यही
#न्यायकाल है, यही #अमृतकाल है ।




अन्न दान महादान - महान भारतवर्ष की प्राचीन सनातन संस्कृति में पुराणों में स्पष्ट रूप से देश के राजा के लिये कहा गया है कि अच्छा राजा वह है जिसके राज्य में उसकी संतान रूप प्रजा भूखी न रहे। आज इसी संस्कृति का पालन हमारे देश के संवेदनशील प्रधानमंत्री मोदी जी कर रहे हैं स्वंय को प्रधान सेवक कहते हुए। अन्नदान महादान । इस योजना के कारण पूरे देश में कोई गरीब भूखा नहीं सो सकता।मोदी सरकार के इस पुण्यकारी अन्नकाल यानि पुण्यकाल को कहते हैं #अमृत काल ।🙏💐


No comments