Priytam
हे! प्रियतम
...............................................................................
काश! हम पानी बन जाएँ
आपके चरणों से टकरा के टकरा जाएँ ।।
हे ! प्रियतम उस दिन प्यास मिटे
आपके चरणों के दर्शन पा जाएँ ।।
पाँव पखारूँ दर्शन पाऊँ
सेवा का सुअवसर पाऊँ।।
हे ! प्रियतम उस दिन हम स्वयं मिटें
जिस दिन आपके किसी काम हम आ जाएँ ।।
...........................................................................
ॐ ।। हे ! प्रभु सभी पर कृपा करें ।।ॐ
।।हम सभी आपके भक्त हैं प्रभु जी ।।
...............................................................................
...........................................................................................................................................
No comments