कायल हूँ
कायल हूँ
..........................................................................................................
नाथों के नाथ ओ श्याम मनोहर
भक्तों की डांट-फटकार सुनो
वो बुरा भी बोले तो बुरा सुनो
वो गुस्से से उबले वो भी सुनो
बस तुमसे एक गुज़ारिस है
तुम प्रेम प्रभु हो बस प्रेम करो
हम मूरख है हम पागल है
तेरी भक्ति मैं प्रभु घायल हैं
जो मीठा दर्द है तेरी भक्ति में
बस उस दर्द के हम प्रभु कायल हैं ।
.............................
आकांक्षा सक्सेना
जिला -औरैया
उत्तर प्रदेश
No comments