Breaking News

सम्मान समारोह





भारतवर्ष की सबसे लोकप्रिय और सौम्य प्रधानमंत्री माननीय लाल बहादुर शास्त्री जी की पुत्रवधु चित्रांशी आदरणीय नीरा शास्त्री जी भाजपा की वरिष्ठ नेता भूतपूर्व उपाध्यक्ष,भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की पूर्व सदस्य हैं |



देश के सबसे सोम्य व्यक्तित्व के मालिक और महान समाजसेवी बिहार के रहने वाले भाजपा से राज्यसभा सांसद और कायस्थ रत्न आदरणीय श्री आर.के.सिन्हा जी |


़.............. कोटि-कोटि प्रणाम  .................़



            




रक्त प्रदाता जीवन दाता फिल्म रिलीज और विश्वप्रसिद्ध कायस्थ संगठन संगत पंगत की तरफ से आयोजित रक्त दान कैम्प की बड़ी सफलता पूरे 220 लोगों ने किया रक्त दान :


रक्त प्रदाता जीवन दाता फिल्म जो हैदराबाद के महान डाक्टर और समाज सेवक और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तेलागंना राज्य के अध्यक्ष जिन्होंने 112 बार रक्त दान कर लोककल्याण की एक परिभाषा बन चुके आदरणीय श्री योगेश राज श्रीवास्तव जी के जीवन पर आधारित डाक्यूमैन्ट्री फिल्म है जिसमें हमने लेखन कार्य और डाईरेक्शन कार्य किया |इसी रक्तदान पर आधारित फिल्म को बीजेपी से राज्यसभा सदस्य और कायस्थगौरव और महानहृदय के स्वामी आदरणीय श्री आर.के.सिन्हा जी के शुभ करकमलों से कायस्थ संगठन संगत पंगत की तरफ से मानवताहितकारी कार्यक्रम रक्तदान कैम्प में यह फिल्म नोयडा में रिलीज हुई जो सभी को बहुत पसंद आयी | जिसमें फेमस फिल्म प्रोड्यूसर आदरणीय अमृत सिन्हा जी और भोपाल के युवा समाज सेवक और युवा जिलाध्यक्ष जय श्रीवास्तव भी उपस्थित थे जो बचपन से समाज के लिये अच्छा कार्य करते रहे हैं और इस महान कल्याणकारी रक्त दान कैम्प की महान संचालिका डा.रेनू वर्मा जी उपस्थित थी जिनके बारे में यह बात फैमस है कि वो समाजहित के लिये बहुत काम करती है जिनका पूरा जीवन सेवा की परिभाषा है वो कभी फोटो नहीं खिचवाती सोसल मीडिया में फेसबुक पर वो नही है व्हाटसअप पर कोई फोटो नही है उनका कहना यही है कि सेवा करती हूँ , खुद की पब्लिसिटी नही| और वहाँ अखिल भारतीय कायस्थ महा सभा के महामंत्री माननीय श्री मनीष श्रीवास्तव जी जिनको जरूरी काम से विदेश जाना था मजबूरीवश वो थोड़ी देर ही रूके और जल्दी ही चले गये  | वहाँ महान कायस्थ संगठन संगत पंगत की तरफ से प्रत्येक ब्लड डोनर यानि रक्त दान करने वाले को एक सम्मान प्रमाण पत्र भी दिया गया | और अब शाम हो चुकी थी | वहाँ पूरा पूरा जिम्मेदारी से कार्य सम्भाला आदरणीय आर.के .सिन्हा जी की पी.ए रतना दीदी, और श्री अशोक श्रीवास्तव जी , संजय श्रीवास्तव नाटी, राहुल जी ने और वहाँ श्री अशोक श्रीवास्तव जी ने हमारे कुलदेवता और न्याय के देवता श्री चित्रगुप्त जी की आरती के साथ कार्यक्रम की शुरूवात की वहाँ युवा कार्यकर्ता नीति श्रीवास्तव जी ने श्री योगेश जी की उपलब्धियों को बताया और वहाँ पर देश की सबसे बड़ी शख्शियत हमारे देश के महान प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुत्र वधु श्री मती नीरा शास्त्री जी उपस्थित रहीं, वहाँ श्री योगेश राज श्रीवास्तव जी ने साल उढाकर आदरणीय श्री आर.के.सिन्हा.जी का सम्मान किया सभा में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों की तालियों की गढ़गढ़ाहट से पूरा माहौल सम्मान की खुशबू में शराबोर हो गया | तभी मंच से बोल रहे आदरणीय अशोक श्रीवास्तव जी ने मंचाधीष आदरणीय राज्यसभा सदस्य श्री आर.के.सिन्हा जी और देेश की सबसे बड़ी शख्शियत आदरणीय श्री मती नीरा शास्त्री जी  से सर्वसहमति से आग्रह और यह निवेदन किया  कि श्री योगेश राज श्रीवास्तव जी को जिन्होंने जीवन भर रक्त दान किया यहाँ तक कि अपने शरीर के महत्वपूर्ण अंग भी लोककल्याणहित में दान कर दिये ऐसे व्यक्ति को पद्मविभूषण मिलना चाहिये यह सुनकर सम्पूर्ण सभा  मण्डल तालियों से गूंज उठा |उसके बाद श्री योगेश जी ने बताया कि वो उस मंच पर है, नोयडा आये हैं तो आकांक्षा सक्सेना के कारण तो फिर हमको भी वहां बुलाया गया और हमने तो सोचा भी नहीं था कि वहाँ देश की सबसे बडी शख्शियत आदरणीय श्री मती नीरा शास्त्री जी ने हमको साल उढाकर बोला बहुत आगें जाओगी और फिर राज्यसभा सदस्य आदरणीय आर.के.सिन्हा सर ने हमको गिफ्ट देकर आशीर्वाद दिया | फिर महान समाज सेविका आदरणीय रेनू वर्मा जी ने भी सर्टीफिकेट देकर कहा हम है ना, हम सब साथ हैं | दोस्तों में बता नहीं सकती कि उस पल में निशब्द खड़ी थी जब माइक दिया कि कुछ कहना चाहती हो तो हम बस थैक्यूसोमच ही बोल पाये | दोस्तों यह हमारी लाईफ का पहला और सबसे बडा अनुभव था | जो हम देश की सच्ची शख्शियत से मिले यह हमारी लाईफ का महान गर्व का क्षंण था जिसको शब्दों में लिखना हमारे लिये बहुत मुश्किल है |
इतने सुन्दर मानवताहितकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे सभी गणमान्य अतिथियों और अपने समस्त कायस्थ भाई बहनों का हृदय से आभार प्रकट करती हूँ कि जब समाजशास्त्री आदरणीय रेनू वर्मा जी जैसे लोग कायस्थ ग्रुप वाली भावना से ऊपर उठकर मानवता के लिये किसी के जीवन को बचाने के ऐसे महान कार्यक्रम आयोजित करते हैं जिसमें संगत पंगत के 350 लोग सामिल हुये जो दूर दराज शहरों से आये हुऐ थे उनमें कुछ लोग यूट्यूब पर रक्त प्रदाता फिल्म  देख कर केरला से हम सब से मिलने आये थे और भी बहुत लोग अलग अलग प्रान्त से थे  जो समाज में अपने -अपने तरीकों से लोगों की सेवा कर रहे हैं | ऐसे सभी भले लोगों ने  इस कार्यक्रम में शिरकत कर समाज को दिखाया कि भले कार्य ही जीवन की प्राथमिकता होती है | जब महान समाज सेविका डा.रेनू वर्मा जैसी शख्शियत ऐसे लोककल्याणकारी मानवताहितकारी कार्यक्रम आयोजित करते हैं तो जो "एकता" देखने को मिलती वो सीधे -सीधे हृदय को जोड़ती है और समाज की विकृत मानसिकता को सबक देती है कि इंसान वही जो इंसान के काम आये, बस यही हमारा मूल धर्म भी है और कर्तव्य भी जो आदरणीय रेनू दीदी ने साबित किया है अब हमारे कथन में अतिशयोक्ति नहीं होगी कि आदरणीय रेनू दीदी जैसी महान शख्शियत को पद्मश्री और पद्मविभषूण मिले तो क्योंकि यही है समाज के रियल हीरो जिन्हें हम अक्सर नजरंदाज करते हैं और जिन्हें हम अक्सर फिल्मों में ढ़ूढ़ते हैं जबकि वो हमारे बीच हमारे सामने ही होते हैं उन्हें देखने के लिये सच्ची दृष्टि चाहिये |
क्योंकि जैसी हमारी दृष्टि होगी वैसी ही यह सृष्टि दिखेगी |

29 मई का यादें कुछ फोटो के रूप में आप सभी के साथ सेयर कर रहीं हूँ....

(कुछ लोगों के नाम हमको पता नहीं हैं हमें क्षमा कीजियेगा इसे कृपया अन्यथा न लीजियेगा )









               






               








1 comment: