फिर से बनेगा भारत 'सोने की चिडिया'
राष्ट्रहित में : भ्रष्टाचारमुक्त भारत बने
चुनावी प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति
अगर ऐसा हो तो.....
"मोबाइल से ही डाल सकें वोट तो"
देश में ऐसी चुनावी तकनीकि इजात हो या सोफ्टवेयर या मोबाइल ऐप बनायी जाये जो सभी भारतीय वोटर के मोबाइल में हो जिससे प्रत्येक भारतीय वोटर कहीं से भी अपने मोबाइल से अपना वोट डाल सके | इससे भारत सरकार का चुनावी प्रक्रिया में खर्च होने वाला भारी धन बचेगा तथा चुनावी ड्यूटी में लगे सरकारी अध्यापकों का पठन-पाठन कार्य में व्यवधान नही होगा | इससे चुनावी माहौल में पूरे देश में शांति रहेगी | इससे चुनावी प्रक्रिया भ्रष्टाचारमुक्त, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष, पारदर्शी और पूर्ण वोटिंग हो सकेगी |
अब मोबाइल से वोट पड़े
अब ऐसा प्रयास हो ...
( देश के समस्त मंदिरों में लोग फल , फूल व प्रसाद चढ़ायें तथा देश के सम्बंधित मंदिरों में जमा बतौर महादान अकूत सोना चाँदी इत्यादि कालाधन भारत सरकार देश के खजाने में जमा करवायें और भारत को पुन: सोने की चिडिया बनायें | )
धन्यवाद
आकांक्षा सक्सेना
ब्लॉगर समाज और हम
Good idea !💐
ReplyDelete