Breaking News

हर घर में तिरंगा होना चाहिए

हमारी पहचान है "तिरंगा" है |



बेटियों ने थामा तिरंगा आज

-------------------------------


घर की चूल्हा-चौकी के साथ 

बेटियों ने थामा तिरंगा आज

हर क्षेत्र में पहिचान बनाकर

बेटियों ने लोहा मनवाया

अबला शब्द को पीछे छोड़

अंतरिक्ष में पांव जमा डाला

कल्पना, प्रतिभा, किरण, लता, 

सुनीता, सानिया, बबिता बन

विश्व में देश का परचम  लहराया

शरहद पर पति शहीद हुए तो

बेटी को फौज में भर्ती करवाया

पर यह लिखने भर से क्या होगा

हम सबको अब जागना होगा

हो एक सेल्फी तिरंगे के साथ भी 

हर घर में सुशोभित तिरंगा दिखे

नित करें दर्शन राष्ट्र की शान का

राष्ट्रभक्ति जगे और गद्दारी मिटे

चहुंओर हो वातावरण सौहार्द्र का

यह तो आत्मिक राष्ट्र प्रेम की बात है

क्योंकि, तिरंगा हमारी पहचान है 

हर भारतीय की आन-बान-शान हैं

जिसको नमन बारम्बार है ।


_ब्लागर आकांक्षा सक्सेना


तिरंगा शान है अपनी
----------------------



तिरंगा आन है अपनी

कहने को ये रंग हैं

पर ये पहिचान है अपनी

यह राष्ट्र गौरव है

यह राष्ट्र प्रतीक है

यह स्वतंत्रता का पर्याय है ।

सिर्फ यह लिखनेभर से 

क्या होगा?

अब तो हमें जागना होगा !

जब लेते हैं सेल्फी 

दोस्तों के साथ

हो एक सेल्फी 

तिरंगे के साथ भी

हर घर में सुशोभित

तिरंगा दिखे

 नित करें दर्शन 

 राष्ट्र की शान का

राष्ट्रभक्ति जगे

गद्दारी मिटे

यह तो आत्मिक 

राष्ट्र प्रेम की बात है

तिरंगा हमारी पहचान है 



_ब्लागरआकांक्षा सक्सेना

हर घर में तिरंगा होना चाहिए 



|| जय हिन्द जय भारत ||

No comments