हटाओ विनाशरूपी "तलाक" की चिप, लगाओ विकासरूपी "मिलाप" की चिप :
अपने खूबसूरत जीवनरूपी मोबाईल
से हटाओ "तलाक" की चिप व
लगाओ "मिलाप" की चिप |
अनिवार्य, परमावश्यक एवं महत्वपूर्ण है "तलाक' का उन्मूलन :
. भारत के संगठन एवं विकास के लिये,
. भारतीय राजनीतिक, आर्थिक एवं सामाजिक समाज के संगठन एवं विकास के लिये,
. भारतीय राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ परिवार के
संगठन एवं विकास के लिये,
. प्रत्येक भारतीय परिवार के संगठन एवं विकास के लिये,
. प्रत्येक भारतीय पति-पत्नि के संगठन एवं विकास के लिये,
. भारतीय विधान, संविधान, कानून व न्याय में दर्ज तथा भारत में मौजूद सभी धर्मों के निजि विधान, संविधान, कानून व न्याय में दर्ज "तलाक" के प्रावधान का उन्मूलन अनिवार्य,परमावश्यक एवं महत्वपूर्ण है
जिससे कि भारत में क्रियान्वित वैरिस्टर मोहनदास करमचन्द्र गाँधी की एवं वैरिस्टर जवाहर लाल नेहरू
की "बेकार,अनावश्यक एवं महत्वहीन "विभाजन एवं विनाश की बदनियति एवं बदनीति" को अनिवार्य एवं परमावश्यकरूप से उन्मूलित किया जा सके और
भारत में राजर्षि स्वामी विवेकानन्दजी एवं नेताजी श्री सुभाषचन्द्र बोसकी अनिवार्य, परमावश्यक एवं महत्वपूर्ण "संगठन एवं विकास की नेकनियति व नेकनीति" को अनिवार्य परमावश्यकरूप से क्रियान्वित किया जा सके |
जिससे कि समस्त भारतीयों का भरोसा अपने भारतीय विधान, संविधान एवं कानून पर तथा अपने-अपने धर्म के निजि विधान, संविधान एवं कानून पर बना रह सके अन्यथा अनर्थ हो जायेगा और सबकुछ मिट्टी में मिल जायेगा| यह नेक चेतावनी ही नही बल्कि नेक सलाह भी है |
सबका साथ और सबके विकास के लिये
"तलाक" की चिप हटाना जरूरी है और
"मिलाप" की चिप लगाना जरूरी है |
"हो स्वस्थ्य समाज तो बने सुन्दर राष्ट्र"
"हो स्वस्थ्य समाज तो बने सुन्दर राष्ट्र"
आकांक्षा सक्सेना
ब्लॉगर 'समाज और हम'
No comments