करूण पुकार : प्रभु आओ गोपाल !
🙏🌼🌻🌼🌻🌼🌻🌼🌻🌼🌻🌼🌻🙏
करूण पुकार
...........................
कोई नही जहाँ में तेरा दर्द सुनने वाला
"हरि" नाम ही है भक्तों तुम्हें आबाद करने वाला
क्रूरता की सारी हदें आज इंसान ने हैं लांघी
सरे आम काट रहे गौ माता को हमारी
ये ताकत का गुरूर बेजुबानों पर न दिखाओ
है दम और जिगरा तो अपराध को मार गिराओ
जिसका दूध पिया उसकी ही हत्या करते हो
मानव हो या हो दैत्य तुम किसकी पूजा करते हो
ऐसे हत्यारों को श्री कृष्ण कभी क्षमा न करते हैं
सारे कुकर्मों का हिसाब वो इसी जन्म में करते हैं
सनातन धर्म पर हमेसा होते कुठाराघात् क्यों
क्योंकि राम और कृष्ण के भक्त साधे है मौन व्रत
भगवान राम टैण्ट में बैठें गौ माँ कटी बाजार
गंगा माँ दुर्गंध सहे और बेटियों पर अत्याचार
बेरोजगार माथा पीटें हर खेमे में भ्रष्टाचार
सरहद पर पाकिस्तानी खेलें गंदी चाल
एक दिन इन पापियों का संघार करेगा हिन्दुस्तान
सुन्दर संस्कृति संस्कारों का है अपना हिन्दुस्तान
इस पर कोई कुदृष्टि डाले तो होगा समूल विनाश
सत्य की भक्ति करने वालों सुन लो भारतवासियों
अपने देश को विश्वताकत बनाने उठो भारतवासियों !
हे ! जगत के पालनहार सुनिये भक्तों की करूण पुकार
प्रकट हो ! भारतभूमि पर फिरसे
राखो अपनी वचन की लाज
आकांक्षा की आकांक्षा इतनी जगन्नाथ
हम सब का प्रणाम स्वीकार्य करो दीनानाथ
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
प्रेम से बोलो 🌼 जय श्री कृष्ण🌼
🌻 !! हरि बोल !! 🌻
🌼🌻🌼🌻🌼🌻🌼🌻🌼🌻🌼🌻
.....
आकांक्षा सक्सेना
No comments