ई. वी. एम में नोटा का मतलब-
वर्तमान संसदीय दुर्व्यवस्था उन्मूलन के लिए इवीएम का नोटा दबाना जरूरी -
भारत में भारत की पूर्वनिर्धारित व पूर्वप्रचलित स्वदेशी, न्याय व रोजगार की, अहिंसा व सद्कर्म की तथा संगठन एवं विकास की लोकतांत्रिक राज्य व्यवस्था संचालन की उपन्यायपालिका की उपसंघात्मक स्वचालित ईश्वरीय कार्य प्रणाली को मूलित करने के लिए तथा भारत में विदेशी पूर्व नियोजित धोखाधड़ी के अपराधिक षड्यंत्र की अंधविश्वासी अन्याय व बेरोजगारी की, हिंसा व दुष्कर्म की तथा विभाजन एवं विनाश की अलोकतांत्रिक राज्य दुर्व्यवस्था संचालन की विधायिका की संसदीय कार्यप्रणाली को उन्मूलित करने के लिए, भारत के समस्त विद्वान भारतीय मूलवासी एवं भारत के समस्त विवेकवान राष्ट्रीय मूलनिवासी भारतीय राष्ट्रीय नागरिक मतदाताओं को ऐसी अत्यंत क्रूर विषम परिस्थितियों में अपनी विद्वता एवं स्वविवेक से निरर्थक आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन इत्यादि न करके अपनी विद्वता व स्वविवेक से अपने सर्वोच्च न्यायिक जनजीवन व जीविकाहित में निडर होकर अपना मतदान ई. वी. एम. का नोटा दबाकर वर्तमान दुर्व्यवस्था को उन्मूलित कर एवं नेक व एक सुव्यवस्था को मूलित कर, करना चाहिए जिससे कि उन्हें विधि की शिक्षा प्राप्त विद्वान अधिवक्ता भारतीय मूलवासी समस्त सहायक न्यायाधीश पेशकार एवं विधि व न्याय की शिक्षा प्राप्त न्यायधीश भारत के राष्ट्रीय मूल निवासी समस्त न्यायाधीश प्राप्त हो सकें जिससे कि भारत में विदेशी व उनके अनुयायियों का पूर्वनियोजित धोखाधड़ी के अपराधिक षड्यंत्र का अंत हो सके। समस्त भारतीय राष्ट्रीय नागरिक मतदाताओं को भारतीय राष्ट्रीय नागरिकता का प्रमाणपत्र व पहचानपत्र प्राप्त हो सके। जिसके बिना कोई भी विदेशी भगोड़ा अपने देश की नागरिकता के सबूत के अभाव में भारत में नजर न आ सके। खेद है कि भारत के समस्त अंधविश्वासी भारतीय राष्ट्रीय नागरिक मतदाताओं ने विदेशी कार्यप्रणाली को ही अब तक अपना मतदान देकर अपना व अपने भारत का बंटाधार कर दिया है। वर्तमान में भारत के अधूरे न्यायाधीश किसी से छिपे नहीं है। वर्तमान दुर्व्यवस्था से पीड़ित भला कौन नहीं है? भारत मेंं यदि राजनैतिक समाजी व इनके अनुयायियों की विधायिका की संसदीय कार्यप्रणाली इतनी ही अच्छी होती तो डॉ. भीमराव अम्बेडकर इस कार्यप्रणाली को उन्नमूलित करने के लिए भारतीय संविधान में समस्त भारतीय मूलवासी एवं भारत के समस्त राष्ट्रीय मूल निवासी भाारतीयराष्ट्रीय नागरिक मतदाताओं को इस कार्य प्रणाली के विरुद्ध अपना मतदान करने का मताधिकार भला क्यों देते और ई. वी. एम में नोटा बटन इस वास्ते क्यों दिया जाता?
No comments