'खूबसूरत धुंध' ✍️(blogger akanksha SAXENA)
खूबसूरत घुंध
__________
मेरी अखियों में वो ख्वाब सुनहरा था
मेरे ख्वाब को कोमल पंखुड़ियों ने घेरा था
वदन को उसका आज इंतजार गहरा था
खिंचने लगी बिन डोर उसकी श्वांसों की ओर
मेरी श्वासों ने चुना वो शख्स हीरा था
आज की शाम बेहद नशीली थी
उसकी आहटों की सुंगध सी फैली थी
क्या पता था आज क्या मिलने वाला था
दीदार उसका किसको होने वाला था
उसकी परछाईं मेरी परछाईं से टकरा गयी
मेरी हर श्वांस उसकी श्वांस में समा गयी
बाद में वो परछाईं पानी में टकराने लगी
नियत उसकी दिले आईने में नजर आने लगी
उसकी नजरें हृदय के पार न जा सकीं
उसकी सारी बातें हारे दिल से हार गयीं
जाग उठी बेगैरत ख्वाब से जल्दी
हँस पड़ी हँसते दर्द से आँखें अपनी
चमक में हीरा पर श्वाद जहरीला था
छै घंटे की नींद को एक ख्वाब ने घेरा था
मुझे तो हुआ मात्र एक भ्रम था
वो तो सिर्फ़ एक खूबसूरत धुंध था।
- ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना
http://www.uttarakhandmirror.com/literature/verse-compilation/beautiful-oven/
ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना
दिल से शुक्रिया दी 🙏 पर हमें दिख नहीं रही हमने चैक की 🙏
ReplyDeleteबहुत सुंदर रचना
ReplyDeleteतहे दिल से शुक्रिया अनुराधा जी🙏💐
Deleteबेहतरीन सखी 👌
ReplyDeleteतहे दिल से शुक्रिया अनीता जी🙏💐
Deleteगहरी सोच से उपजी अच्छी रचना है ...
ReplyDeleteआभार आदरणीय 🙏💐
Deleteआभार 🙏💐
ReplyDelete