72वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं
सच की दस्तक राष्ट्रीय मासिक पत्रिका, वाराणसी उत्तर प्रदेश परिवार की तरफ से हमारे समस्त सशस्त्र बलों को, समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को व समस्त स्वच्छताकर्मियों को व पूरे देश के प्रत्येक नागरिक को और इस फेसबुक पेज पर उपस्थित आप सभी शुभचिंतकों को देश के इस महाराष्ट्रीय पर्व 72 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और अनन्त शुभकामनाएं। कल एक आदरणीय शुभचिंतक ने मुझसे आग्रह किया कि मैं भगवान श्री राम मंदिर पर कुछ बोलूं तो मैं पूरी आत्मा और पूरी ईमानदारी से यही कहूंगी कि यह मंदिर का शिलान्यास नहीं बल्कि देश की अनमोल धरोहर, प्राचीन परम्परा, सांस्कृति मूल्यों, और धूमिल सत्य के खोये हुए आत्मविश्वास की रीढ़ का पुनर्निर्माण है। यह आत्मशुद्धि, आत्ममुक्ति, विश्व प्रेम और मानवीय एकता का, शाश्वत सत्ता का और आध्यात्मिकता का द्वार है। भगवान श्री राम ने सबसे प्रेम किया और सबका सम्मान किया। यहां तक कि रावण तक के लिए उन्होंने कभी अपशब्दों का प्रयोग नहीं किया। अत:, मेरा आप सब से विनम्र निवेदन है कि देेश के संविधान और न्यायालयों पर भरोसा रखियेगा। सब लोग देश में सदा प्रेम का माहौल बनाये रखियेेगा। वैसे भी नफरतों से किसी भी मुल्क की तरक्की न हुई है और न ही हो सकती है। मेरे आदरणीय शुभचिंतकों हम आप सबने मिलकर इस कोरोना महामारी का भयानक काल झेला है। कितने गर्व की बात है कि एक समय था जब देश में मास्क कम पड़ रहे थे और आज इसी गौरवशाली महान मर्यादाशाली भारतवर्ष के पास आज अपनी वैक्सीन है और अपने देश से यही वैक्सीन तमाम देशों को भेजी जा रही है। यह है अपना अद्भुत महान भारतवर्ष ।आप देखिए! जब भारतवर्ष के प्रधानमंत्री जी व राष्ट्रपति जी अन्य देशों में जाते हैं तो वहां के राष्ट्राध्यक्ष उन्हें रिसीव करने स्वंय आते हैं और जब आतंकिस्तान के जाते हैं तो उन्हें रिसीव तक करने कोई नहीं जाता। क्योंकि भारतवर्ष दवा देता है, दर्द नहीं और यह विश्व हमेशा दवा देने वालों का सम्मान करता है, दर्द देने वालों का नहीं। हमारे भारतवर्ष की शक्ति कोई और नहीं हम आप सब नागरिक ही हैं। कितनी दुख की बात है कि हमारे घरों में हजार चीजें रखी होती हैं पर छोटा सा तिंरगा नहीं होता। मेरी आप सबसे हाथ जोड़कर विनम्र प्रार्थना है आप सब अब अपने-अपने घरों में एक तिंरगा जरूर रखें। यह हम सबको अटूट देशभक्ति के आत्मिक जुड़ाव से जोड़े रखेगा। यह एक महान प्रेरणा होगी। आगें यह भी कहना चाहूंगी कि आज हमारे देश में व्यसन व मिलावट आदि कई तरह के गलत कार्य चोरी छिपे लोग करते हैं। हम सबको मिलकर इस दिशा में सार्थक कर्म करने होगें और हमेशा देश की सरकारों को कोसने से हर समस्या का समाधान नहीं हो सकता। कुछ कार्य हम सबको मिलकर भी करने होगें। तभी हम सब भविष्य में अपना सुनहरा, उन्नत, महान वीटोपावरफुल भारतवर्ष देख पाएगें।
जय हिंद, वंदेमातरम्🙏🇮🇳
No comments