राहुल गांधी की मेहनत व्यर्थ नहीं जायेगी
राहुल गांधी की मेहनत व्यर्थ नहीं जायेगी
वो 2024 में पीएम बने या न बनें
पर पहले से ज्यादा सीटें, जरूर जीतीं जायेगीं
जो व्यक्ति सर्दी में अपना VIP आराम त्यागे
जनता से मिलकर उनके दर्द को साझे..
वह चुनाव जीते या हारे, दिल जरूर साधे
पर यही अंहकार जब धर्म को बीच में ला दे
तब सारा परिश्रम उसे औधें मुंह भी गिरा दे...
नोट : क्योंकि जब कोई नेता अपनी देवतुल्य जनता से मिलने में उनकी पीड़ा सुनने में जितना समय देता है। वह समय उसका बढ़े हुए वोट प्रतिशत के रूप में वापस मिलता है। बशर्ते नियत ईमानदार होनी चाहिए।
_ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना
4:24, 14/01 /2023
No comments