देश का कमजोर विफल विपक्ष?
कमजोर विफल विपक्ष?देश के विपक्ष को करनी होगी सकारात्मक राजनीति?विपक्ष की भारत जोड़ो यात्रा में जितना पैसा खर्च हुआ अगर इसी पैसे से वह लोगों के पास जाकर पूछते कि उनके घर में कितने बेरोजगार हैं? वो उनके लिए कोई बिजनेस आईडिया दे सकते थे? वो लघु उद्योग के लिए आगें बढ़कर मदद कर सकते थे... और युवाओं को रोजगार मिलते देख उनका वोट प्रतिशत 100% बढ़ता । व पक्ष भी यह देखकर वैकेंसी निकालना शुरू कर देता और इससे जनता का भला होता। तथा राजनीति में विपक्ष का सकारात्मक अस्तित्व बना रहता। परन्तु अफसोस! विपक्ष सिर्फ़ नकारात्मक राजनीति कर रहा है.. सिर्फ़ पीएम की बुराई। याद रखिए! इससे कोई सफलता नहीं मिलेगी।_ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना5:26 pm 28/01/2023
देश के विपक्ष को करनी होगी सकारात्मक राजनीति तभी बच सकेगा अस्तित्व।
_ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना
5:46 pm 28/01/ 2023
#पक्ष #विपक्ष #राजनीति #मुद्दा #अस्तित्व
#कमजोर_विपक्ष #लोकतंत्र #जनता #चुनाव #2024Election #सकारात्मक
No comments