होली महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏
शुभ होली साथियों! रंगना जारी रखो😊 #Holiwithbrother
आप सभी शुभचिंतकों को पवित्र रंगोत्सव होली महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं 💐🙏🚩जैसे भगवान श्री हरि विष्णु जी ने भक्त प्रह्लाद जी की रक्षा की वैसे ही भगवान आप सभी की सपरिवार रक्षा करें और सभी को प्रेम, भक्ति के रंगों से सराबोर कर दें। जय श्री हरि 🙏🚩💐
होली की सीख👇
जब घर रंगे जाए
तो दिपावली '
ओर जब घरवाले रंगे जाए
तो होली ।
जब घर में दिपक जलाए जाए
तो दिपावली '
और
जब बाहर चौक में अग्नि जलाए
तो होली ।
एक में अग्नि ( प्रकाश ) है ।
एक में जल है ।
दिपावली भगवान का त्यौहार हैं
तो होली भक्त का त्यौहार है ।
जब बाहर रोशनी हो '
तो दिपावली
ओर
जब अन्तर्मन में रोशनी हो
तो ----होली ।
आपको रंगोत्सव होली की शुभकामनायें👏
#Holiimage #Holiphoto #होलीफोटो
No comments