बहुत किस्मत से मिलते है
बहुत किस्मत से
.............................
बहुत किस्मत से मिलते है दिलवाले किसी को
मासूमियत की हिफाज़त करनेवाले किसी को
सड़कों पर घूमते आँसुओं को
अपनी पलकों पे सजालेनेवाले किसी को
बहुत किस्मत से मिलते है हौसला बढ़ानेवाले किसी को
बहुत किस्मत से मिलते है निभानेवाले किसी को
तंग हालत से घिरी लड़की को अपनानेवाले किसी को
बहुत किस्मत से मिलते है चाहनेवाले किसी को
बहुत किस्मत से मिलते है मिटनेवाले किसी को
एक गरीब मित्र को कीमती सोफे पर बैठाने वाले किसी को
बहुत किस्मत से मिलते है सत्य को स्वीकारने वाले
किसी को ...
.......................
आकांक्षा सक्सेना जिला -औरैया
so very nice dear
ReplyDeletevery imotional poem
ReplyDelete