अंतर्राष्ट्रीय जल दिवस पर आखों का पानी भी बचायें
सुना है आज अंतरराष्ट्रीय जल दिवस है..और आज लोगों की आंखों का पानी सूखता जा रहा, उसे भी बचायें। ज़मीर जिंदा रखें। कृपया बाबू, शोना, लैला, मजनू के लिए आँखों के कीमती जल अपने आँसुओं को बर्बाद न करें।जब घर या बाहर कोई पानी मांगे तो अपना अंहकार /मोबाइल साईड करके अपने हाथों से पानी दे दिया करें। अपने परिवार व राष्ट्र के जिम्मेदार नागरिक बनें और कहीं कोई कुल्ला - कुल्ली करके नल खुला छोड़ते दिखे तो उसे वहीं कूटने वाला गुस्से वाला इशारा करें... कूटे ना।😊
विश्व जल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏💐
इसके अलावा आज बिहार राज्य का स्थापना दिवस भी है तो सम्पूर्ण उत्तरप्रदेश वासियों की तरफ से सम्पूर्ण बिहार वासियों को जबर्दस्त बधाइयाँ और हार्दिक शुभकामनाएं। सभी राज्य समृद्धिशाली बनें।🙏💐
_ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना
न्यूज ऐडीटर सच की दस्तक
No comments