Breaking News

कविता





तुम्हारी दुनिया

......................

तुम्हारी अक्लमन्द दुनिया के
भी अजीब किस्से हैं
जो आज खुल के सामने आया
वो कल गुमनामी में जिया
हमें अंघेरों में ही रहने दो
हम जुगनू ही अच्छे हैं |

तम्हारी खूबसूरत दुनिया के
किस्से भी निराले हैं
जो प्रेम करता है
वो बदनामी के सायें हैं
हमें तन्हा ही रहने दो
हम तन्हा ही अच्छे हैं |

तुम्हारी रहस्यमयी दुनिया के
सच, झूठ के दीवाने हैं
इन्हीं उलझी सी बातों के
हम उलझे से किस्से हैं
हमें पागल ही रहने दो
हम पागल ही अच्छे हैं |


स्वलिखित रचना
ब्लागिस्ट 
आकांक्षा सक्सेना
जिला- औरैया
उत्तर प्रदेश


...........धन्यवाद .......



1 comment: