Breaking News

#JusticeForTinkleSharma





#JusticeForTinkleSharma
अलीगढ़ में ढ़ाई साल की मासूम सी बच्ची ट्विंकल शर्मा
जो देश का सुनहरा भविष्य.. उसकी आंखें निकाल ली गयीं,किडनी निकाल ली गयी... आगे... मुझे लिखने में रोना आ रहा है..... इस हैवानियत की हद पार करने वाले दोनों जानवरों जाहिद खान और असलम खान दोनों को डायरेक्ट गोली मारने के कानून को मंजूरी मिलनी चाहिए....  शक्ति स्वरूप कन्या-जिसकी हम लोग नवरात्रि पर पांव धोकर पूजा करके भोग खिलाते- आज बच्चा आपके लिए हम शर्मिंदा हैं।🙏 जिस भारतवर्ष में कन्या पूजन होता हो, वहां ऐसा जघन्य अपराध... धिक्कार है ऐसी सुस्त व्यवस्था और लचर कानून को.... जो मासूम बच्चियों की रक्षा न कर सके। कानून तो ऐसा हो जिससे सुनकर जानवरों की रूह कांप उठे....हम तो कहते हैं कि काश हमारा! पुलिस बल.. चेत जाये और ऐसे जानवरों का तुरंत इन्काउंटर कर दिया करे... एक झूठ बोलकर कि वह भाग रहा था मजबूरी थी.... सिर्फ़ एक झूठ मानवता के लिए .... तो समाज की तश्वीर बदल जाये.... पर एक बात यह भी सच है कि पुलिस के भी हाथ बांध दिये गये हैं जब कोई पुलिस भाई या बहन विकट परिस्थितियों में आत्मसुरक्षा में अगर गोली चला दे और वह व्यक्ति मर जाये तो सरकार उस अपराधी परिवार को मुआवजे की बड़ी रकम और उस परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी बतौर सम्मान थमा देती है तो इस हालत में मजबूर पुलिस भी क्या करे, बंदूक मिली पर उसे टांगे रहो पर चलाओ नहीं... वहां कश्मीर में पत्थरबाज हमारे फोर्स की गाड़ियों पर पत्थर बरसा कर शीशे तोड़ डालते हैं पर सरकार ने उनके भी हाथ बांधे हुए हैं...बंदूक का किलो के हिसाब से वजन टंगवाकर क्या आप इस अपराधीकरण को समाप्त कर सकने की कल्पना कर सकते हो। अपराधीकरण दो मिनट में समाप्त हो जाये गर हर अधिकारी को स्वतंत्र कर दिया जाये वह पढ़ा लिखा ट्रैंड हैं खुद समझ लेगा... आपकी थोपी गयी सोच की वैशाखी क्यों? बस दोस्तों! इसी क्यों का जवाब नहीं मिलता.... मिलता है तो सिर्फ़ आश्वासन जिससे ट्विंकल जैसी पीड़ित बच्चियों की आत्मा को न्याय के लिए पता नहीं कब तक भटकना पड़े... कोई नहीं जानता.....!! बच्चा हो सके तो मुझे माफ करना मैं आपके लिए इस सत्ता परिवर्तन को व्यवस्था परिवर्तन करने में खरी नहीं उतर पा रही.....!! 


-ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना 

हे! परमात्मा ट्विंकल बच्ची की आत्मा को शांति प्रदान करें और  परिवार को इस कठिन घड़ी में हिम्मत दें।
ॐशांति 🙏

No comments