Breaking News

कोरोना का पर्दाफाश होना बहुत जरूरी - ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना




जो कोरोना वायरस के कारण पूरा विश्व परेशान है।  इसके कारण भविष्य में बड़ी वैश्विक आर्थिक मंदी आ सकती है।  इस परिस्थिति में विश्व की खूफिया एजेंसियों को चाहिए कि वे जिम्मेदारी लें और पता करें कि आखिरकार!  यह कोरोनावायरस किसकी सोची समझी साजिश है जिसने पूरी दुनिया की आँखों में आंसुओं का सैलाब भेजा है।  वो जो भी मानवता का दुश्मन हो उसे पूरी दुनिया के सामने ला खड़ा किया जाए और उस देश की वीटो को तुरंत खत्म कर दिया जाये ।  कोरोना का असली सच जानने का हक विश्व के प्रत्येक नागरिक का है।  अपराधी को सामने लाया जाए।  यह प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है। मानवता के लिए यह बेहद जरूरी है। इस बात को नजरअंदाज करना बहुत भयानक भूल होगी। 

-ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना

The corona virus has plagued the whole world.  This could lead to a major global economic slowdown in the future.  In this situation, the world's intelligence agencies should take responsibility and know that after all!  Whose conspiracy is this?  Which has sent a flood of tears to the eyes of the whole world.  Whoever is the enemy of humanity should be brought before the whole world and the veto of that country should be abolished immediately.  Every citizen of the world has the right to know the true truth of Corona.  The culprit should be brought to light.  It is the right of every person.  This is extremely important for humanity.  It would be a terrible mistake to ignore this thing.

 - Blogger Akanksha Saxena

No comments