Breaking News

कृपया दिलों को जोड़े रखिये! पीएम, सीएम पर भरोसा रखिये। - ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना




कृपया दिलों को जोड़े रखिये!
कड़वाहटों को लॉकडाउन में रखिये! 


यह समय बहुत भारी है। सभी से निवेदन है कि अपने मित्रों से अपने जानने वालों को किसी को भी अपने विचारों से कर्मों से राजनीतिक ओट लेकर किसी को दुख देने का प्रयास न करें। हो सकता है आपका भारत सरकार से कोई वैचारिक मतभेद हों पर यह समय नहीं जब इन मतभेदों को किसी गरीब के मन मस्तिष्क में जहर की तरह उडेल दिया जाये और उस गरीब की सारी उम्मीदों को तोड़ दिया जाये। प्लीज़ ऐसा मत करना। हो सके तो अपने सभी लोगों को फोन पर या सोसलमीडिया पर सकारात्मक बातें करें और सबको वैचारिक हिम्मत प्रदान करें। उनसे कहें कि भारत सरकार पर अपनी-अपनी राज्य सरकारों (शासन-प्रशासन), डाक्टरों, सुरक्षाबलों पर गांव, नगर के जनप्रतिनिधियों, समाजिक कार्यकर्ताओं, बंधु बांधव इष्ट मित्रों सभी पर पूरा भरोसा रखें। भारत के किसी भी कोने में कोई भी भूखा नहीं सोयेगा। पूरा देश, देश के अंतिम व्यक्ति के साथ है। बस यह कोरोना का कहर खत्म हो जाये। जो मजदूर पलायन हुए हैं किसी का भी रोजगार नहीं जायेगा। भारत सरकार किसी का अहित नहीं होने देगी। देश में बहुत से दानेश्वर लोग हैं। हम सब एक दूसरे के सहयोगी बनेगें। सब अच्छा होगा। ऐसी सकारात्मक भावनायें प्रेषित करके आप सभी को थोड़ा सुकून तो दे ही सकते हैं जोकि किसी को मानसिक चोट देने से लाखगुना बेहतर हैं। यह भी एक मानसिक सेवा है जिसे करके आप सकारात्मक व्यक्तित्व होने की अपनी जिम्मेदारी निभायें। किसी को भी किसी भी तरह से मानसिक, आर्थिक, शारीरिक कष्ट न दें। सोसलमीडिया हो या मोबाईल सबसे सकारात्मक फैलायें, सभी को मानसिक सुकून देने के लिए कृतसंकल्पित हों। किसी भी तरह की अफवाह को हवा देने से बचें। लोगों के दर्द को प्रेम और सकारात्मक से कम करने की कोशिश करें। दूर रहकर यह मानसिक सेवा का आनंद अप्रतिम होगा, महसूस करें। हम सब की सकारात्मकता मिलकर एक दिन कोरोना को जरूर हरा देगें। ऐसा विश्वास रखें। आप अपने-अपने आराध्य पर भरोसा रखें। सब अच्छा होगा। बात सोसल डिस्टेंसिंग की हुई है पर दिल से दिल को जोड़े रखें और अपने सामाजिक, राजनीतिक मतभेदों की कड़वाहटों को लॉकडाउन ही रखें! 

-ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना 

फोटो साभार - गूगल

सभी को जय श्री कृष्ण 🙏🙏🙏💐

No comments