सच जानो - अमर जवान ज्योति बुझाई नहीं जा रही।
इस पवित्र 'ज्योति'प्रज्वलित के लिए पाइप्ड नैचरल गैस (PNG) इस्तेमाल किया जाता है। PNG = नलिका द्वारा वितरित की गयी CNG = Compressed Natural Gas = दाब से तरली कृत नैसर्गिक वायु।पीएनजी केवल 515 परसेंट तक हवा के साथ मिलने होने पर ही आग पकड़ती है।
बता दें कि इंडिया गेट (India Gate) पर पिछले 50 साल से जल रही अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti) का शुक्रवार को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जल रही लौ में विलय किया जाएगा। अमर जवान ज्योति की लौ के एकहिस्से को युद्ध स्मारक तक ले जाया जाएगा। इस कदम की तीखी आलोचना के बीच सरकार ने कहा कि इसे लेकर "बहुत सारी गलत सूचनाएं" फैलाई जा रही हैं।"
सच्चाई यह है - कि इंडिया गेट पर उकेरे गए नामों में केवल उन शहीद सैनिकों के नाम हैं जो अंग्रेज़ों के ज़माने में शहीद हुए थे। इंडिया गेट (India Gate) का निर्माण 1921 में शुरू हुआ था और यह 1931 में बनकर तैयार हुआ था। इसे तब ऑल इंडिया वॉर मेमोरियल का नाम दिया गया था। इसमें अंग्रेज़ों के नाम व बहुत छोटे अक्षरों में लगभग 13,000 भारतीय सैनिकों के नाम खुदे हुए हैं जिनमें से अधिकांश ने या तो विश्व युद्ध 1 में अंग्रेज़ों की ओर से लड़ाई की या फिर एंग्लो-अफग़ान युद्ध में थे। अब आप ही सोचो! बाकि आप समझदार हैं।
बता दें कि 2019 में दिल्ली में बनकर तैयार हुआ राष्ट्र की शान में काफी विशाल नेशनल वॉर मेमोरियल (National War Memorial) तमाम युद्धों में, अभी के पुलवामा शहीदों तक के नाम स्वर्णाक्षरों में दर्ज भारतीय सैनिकों का स्मरण करता है।यह 1971, उससे पहले और बाद में सभी युद्धों के शहीद सैनिकों के प्रति श्रद्धांजलि है और उन सबके नाम यहां वर्णित उल्लिखित हैं। नेशनल वॉर मेमोरियल(National War Memorial) के उद्घाटन के वक़्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेन्स स्टाफ़ और सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों के साथ नेशनल वॉर मेमोरियल के मुख्य स्मारक-स्तम्भ में मौजूद अमर चक्र के मध्य ‘अमर जवान ज्योति’ (Amar Jawan Jyoti) प्रज्ज्वलित की थी। इंडिया गेट की अमर जवान ज्योति को इसी ज्योति के साथ मिला दिया गया है।
भारतीय सेना के अधिकारियों के अनुसार जब हम दूसरे देशों में जाते तो वो लोग हमें अपने देश के 'वॉर मेमोरियल' यानि (सिर्फ़ अपने देश के शहीदों की याद) में वहां ले जाते हैं, हमने यही मांग वर्तमान सरकार मोदी जी के सामने रखी थी और अब वह मान ली जा चुकी है। इसपर राजनीति करना उचित नहीं।
जयहिंद वंदेमातरम् 🙏💐🇮🇳
No comments