Breaking News

पिरोकर राष्ट्रभक्तिमयी माला



पिरोकर राष्ट्रभक्तिमयी माला

भाव हृदय में जगा जायें

भरे नव आस सी ज्वाला 

योगीजी फिर से आ जायें

न हो दरकार औरों की

न हो पंजा विरासत पर

हो सुरक्षा बेटियों की

न हो तड़प गरीबी की

बुझ चुकी लालटैन

कबाड़े में गये स्टोव

बीजेपी के राज में 

हुआ स्वर्गवासी मिट्टी तेल

सम्मान से मातायें

भोजन गैस पर बनाती हैं 

न करतीं गुलामी

राशन पर समान 

अधिकार पाती हैं । 

न चलती जॉब में रिश्वत 

न बढ़ी क्राईम की लिस्ट 

है योगीजी से कोर्ट भी संतुष्ट 

जीतेगा सत्य हरहाल में

जनता का विश्वास 

सिर्फ़ योगीजी के साथ में। 

हर बार योगी सरकार 

अनमोल धरोहर

अद्भुद उपहार

हर बार योगी सरकार

_ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना द्वारा खुला प्रचार 

No comments