Breaking News

विधानसभा चुनाव 2022 औरैया की झलकियां

Auraiya Election Update 2022:

औरैया की 3 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म, EVM में कैद प्रत्याशियों की किस्मत

औरैया जनपद की तीन विधानसभा सीटों (औरैया सदर, दिबियापुर और विधूना) पर मतदान संपन्न हो चुका है । 




औरैया में कुल 61.21 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण के लिए 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है. इस दौरान औरैया जनपद की तीन विधानसभा सीटों (औरैया सदर, दिबियापुर और विधूना) पर कुल 60.44 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

औरैया में शाम 5 बजे तक 58.55 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण के लिए 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है. इस दौरान औरैया जनपद की तीन विधानसभा सीटों (औरैया सदर, दिबियापुर और विधूना) पर 20 फरवरी यानी आज सुबह सात बजे से शाम 5 बजे तक 57.55 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.


औरैया में 3 बजे तक 49.30 फीसदी मतदान

औरैया जनपद की तीन विधानसभा सीटों (औरैया सदर, दिबियापुर और विधूना) पर 20 फरवरी यानी आज सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान चला.

मतदान अधिकारी दिनेश कुमार शव मिला

औरैया में मतदान के दौरान एक बड़ी चौंका देने वाली खबर सामने आई है. यहां संदिग्ध हालत में मतदान अधिकारी का मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. खबर है कि मतदान अधिकारी दिनेश कुमार शव मिला है. सूचना के बाद अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.घटना औरैया के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र की है.


औरैया में 1 बजे तक 35.12 फीसदी मतदान

औरैया जनपद की तीन विधानसभा सीटों (औरैया सदर, दिबियापुर और विधूना) पर 20 फरवरी यानी आज सुबह सात बजे से मतदान जारी है. जिले की सभी तीन विधानसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 35.12 फीसदी मतदान किया गया है.

तीनों सीट पर कांटे की टक्कर

जिले की विधूना विधान सभा सीट बीजेपी से बगावत कर सपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले विनय शाक्य की बेटी रिया शाक्य को भाजपा ने टिकट दिया है. वहीं, सपा ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धनीराम वर्मा की बहू रेखा वर्मा को मैदान में उतारा है. इससे इतर दिबियापुर विधानसभा सीट पर तो मामला और ही रोचक हो चुका है. भाजपा ने राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत को तो सपा ने पूर्व सांसद प्रदीप यादव को मैदान में उतार दिया है. मुकाबला कांटे का है. औरैया सदर की बात की जाए तो बीजेपी ने गुड़िया कठेरिया, सपा ने जितेंद्र दोहरे, बसपा ने रवि शास्त्री दोहरे और कांग्रेस ने सरिता दोहरे को टिकट दिया है.

औरैया के जौंरा पोलिंग बूथ पर सपा प्रत्याशी के एजेंट से मारपीट

औरैया के जौंरा पोलिंग बूथ पर मारपीट की खबर सामने आई है. यहां सपा प्रत्याशी के एजेंट अरविंद निषाद से मारपीट का मामला सामने आया है. पोलिंग बूथ के अंदर बीजेपी समर्थकों द्वारा अरविंद निषाद से मारपीट की गई. मामला औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र का है.

औरैया में 11 बजे तक 18.53 फीसदी मतदान

औरैया जनपद की तीन विधानसभा सीटों (औरैया सदर, दिबियापुर और विधूना) पर 20 फरवरी यानी आज सुबह सात बजे से मतदान जारी है. जिले की सभी तीन विधानसभा सीट पर 11 बजे तक 18.53 फीसदी मतदान किया गया है.

औरैया में 9 बजे तक 7.74 फीसदी मतदान

औरैया जनपद की तीन विधानसभा सीटों (औरैया सदर, दिबियापुर और विधूना) पर 20 फरवरी यानी आज सुबह सात बजे से मतदान जारी है. जिले की सभी तीन विधानसभा सीट पर 9 बजे तक 7.74 फीसदी मतदान किया गया है.

मतदान केंद्रों पर PWD मतदाताओं को पूर्ण सुविधा

उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग ने ट्वीट कर लिखा, तीसरे चरण के अंतर्गत मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले बुजुर्ग मतदाताओं और PWD मतदाताओं को पूर्ण सुविधा महैया कराई जा रही है. इसके साथ ही मतदाताओं को अधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है.

सपा सुप्रीमो ने बीजेपी का किया घेराव

मायावती ने लिखा, 'यूपी के ख़ासकर ग़रीबों को और ग़रीब बनाने वाली इनकी ग़लत नीतियों पर अब और ज़्यादा भरोसा करने के बजाय वादा निभाने वाली बीएसपी पर ही पूर्ण भरोसा का सही विकल्प. अपने आत्म-सम्मान के साथ शान्ति से जीने के लिए मामूली रोजी-रोज़गार भी नहीं उपलब्ध करा पाना भाजपा सरकार की सबसे बड़ी विफलता, बल्कि जो रोज़गार थे वे भी अधिकांश छिन गए हैं. सबसे पहले रोजी-रोटी की ज़िम्मेदारी, यही वक्त की सबसे बड़ी मांग है.

बूथ संख्या 136 को लेकर समाजवादी पार्टी का ट्वीट

तीसरे चरण में औरैया की दिबियापुर विधानसभा सीट पर मतदान लगातार जारी है. इस बीच समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि दिबियापुर की बूथ संख्या 136 पर ईवीएम अभी तक नहीं पहुंची है जिसके कारण मतदान बाधित हो रहा है. पार्टी ने मामले पर संज्ञान लेने के लिए चुनाव आयोग टैग कर ट्वीट किया है.


तीनों सीट पर कांटे की टक्कर

जिले की विधूना विधान सभा सीट बीजेपी से बगावत कर सपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले विनय शाक्य की बेटी रिया शाक्य को भाजपा ने टिकट दिया है. वहीं, सपा ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धनीराम वर्मा की बहू रेखा वर्मा को मैदान में उतारा है. इससे इतर दिबियापुर विधानसभा सीट पर तो मामला और ही रोचक हो चुका है. भाजपा ने राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत को तो सपा ने पूर्व सांसद प्रदीप यादव को मैदान में उतार दिया है. मुकाबला कांटे का है. औरैया सदर की बात की जाए तो बीजेपी ने गुड़िया कठेरिया, सपा ने जितेंद्र दोहरे, बसपा ने रवि शास्त्री दोहरे और कांग्रेस ने सरिता दोहरे को टिकट दिया है.


जिले में कुल 1281 बूथों पर मतदान

जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर कुल 855 मतदान केंद्रों पर 1281 बूथ बनाएं गए हैं. इसके अलावा सभी विधानसभा क्षेत्र में छह सखी केंद्र भी बनाए गए हैं. जिले में आज कुल 10 लाख 15 हजार 158 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिले में 33 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.


औरैया जिले का विवरण 

  • कुल मतदाता- 1015158

  • महिला-462179

  • पुरुष-552934

  • मतदान केंद्र- 855

  • बूथ- 1281

  • क्रिटिकल मतदान केंद्र- 191

  • क्रिटिकल बूथ- 278

  • महिला बूथ- 6

  • वल्नरेवल बूथ- 12

  • मॉडल बूथ- 15

  • वेब कॉस्टिंग- 769


तीसरे चरण के लिए 16 जिलों में मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर 20 फरवरी यानी रविवार को मतदान होना है. इसके बाद चौथे चरण में मतदान लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों पर होना है. पांचवें चरण 11 जिलों की 60 सीटों पर मतदान होना है. छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें चरण के लिए मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर होगा. 10 मार्च को मतगणना होगी.




विधानसभा चुनाव 2022 की ग्राऊंड रिपोर्टिंग 

औरैया डीएम मान. श्री सुनील कुमार वर्मा जी का इंटरव्यू बतौर निर्वाचन अधिकारी - लिंक👇👇👇


सच की दस्तक जनता संवाद लिंक 👇👇👇


No comments