आश्रम बेवसीरीज : टार्गेट हिन्दू संस्कृति
- बॉबी देओल – काशिपुर वाले बाबा निराला / मोंटी
- चंदन रॉय सान्याल – भोपा भाई / भोपा स्वामी / भुपेन्द्र सिंह
- अदिति पोहनकर – परमिंदर उर्फ़ पम्मी
- तुषार पांडे – सत्ती उर्फ़ सत्विंदर लोचन
- दर्शन कुमार – सब इंस्पेक्टर उजागर सिंह
- अनुप्रिया गोयनका – डॉ॰ नताशा
- त्रिधा चौधरी – बबीता
- विक्रम कोछर – साधु शर्मा
- अनील रस्तोगी – मुख्यमंत्री सुन्दर लाल
- सचिन श्रॉफ़ – हुकम सिंह
- अनुरिता झा – कविता
- राजीव सिद्धार्थ – अक्की
- जहाँगीर खान – माइकल राठी
- कनुप्रिया गुप्ता – मोहिनी/ सोहिनी
- अध्ययन सुमन– टिंका सिंह
- तनमय रंजन – दिलावर
- बेवसीरीज : एक बदनाम आश्रम :
यह एक बेहतरीन बेवसीरीज है भारत सरकार को अवार्ड देना चाहिए। टार्गेट हिन्दू, बाबाओं को बेनक़ाब कर दिया...सनातन धर्म की सबसे पवित्र प्रतीक चंदन टीका को माथे पर और भी गहरा लगाकर हीरोइन के साथ चिपकने वाले सीन देना चाहिए था। इस जबर्दस्त बेवसीरीज की कहानी लिखी है महान लेखक हबीब फैज़ल ने जो जामिया इस्लामिया यूनीवर्सिटी दिल्ली के होनहार छात्र रहे हैं। इस बेवसीरीज में कश्मीर फाइल्स वाले हीरो दर्शन कुमार ने बहुत ही शानदार काम किया। जो लोग पिछले दिनों दर्शन कुमार को कश्मीर फाइल्स पर कोस रहे थे, आज वो सब दर्शन कुमार के काम से बहुत खुश हैं। वॉलीवुड वालों आपकी जय हो। सनातन धर्म के पवित्र प्रतीक चंदन टीके और हमारे ऋषियों की प्राचीन नाम जाप पूजा पद्धति को जप नाम कहकर बदनाम करके इतना सम्मान करते हुए अति सुन्दर चिपकने वाले सीन देने और दिलवाने के लिए एक्टर बॉबी देओल, फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश झा, कश्मीर फाइल्स वाले हीरो दर्शन कुमार सहित सभी स्टार कास्ट को हृदय से बधाइयाँ।
जो भी हिन्दू बच्चे यह बेवसीरीज देखेंगे उनकी धारणा बन जायेगी कि मंदिर, कथा, भागवत, आश्रम के सब चंदन लगाये हुए रूद्राक्ष की माला पहने हुए सब बाबा ऐसे ही होते हैं और वह अधार्मिकता लिये, नास्तिकता की ओर उन्मुख हो जायें। प्लॉन अच्छा है।
पापी बलात्कारी सिर्फ़ आश्रम के बाबा ही होते हैं बाकि अन्य सब तो दूध के धुले हैं।
बॉलीवुड वालों आप अपना यह मिशन जारी रखो........
बाकि, भगवान की अदालत का इंतजार 🙏
- #हिन्दू_विरोधी_बॉलीवुड #बहिष्कार
No comments