वरिष्ठ साहित्यकार श्री इन्दु भूषण कोचगवे जी की पुस्तकों का हुआ विमोचन
देहरादून । कैंट विधायक सविता कपूर, पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इन्दु भूषण कोचगवे की पुस्तक छन्द-छन्द मकरंद, विचार मंजूषा व मुकुन्द नीलकण्ठ जोशी की पुस्तक विचार मौक्तिक मुक्तावली का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में समाजसेवी अरूणा चावला, पूर्व आईजी एसएस कोठियाल व जगदीश बाबला का भी सम्मान हुआ।विमोचन समारोह में विधायक सविता कपूर ने समिति के कार्यों की सराहना की व लेखकों के साहित्य को हिंदी जगत के लिए श्रेष्ठ उपहार बताया। पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, वरिष्ठ साहित्यकार बुद्धिनाथ मिश्र, सुशील चंद्र डोभाल ने लेखकों की रचनाओं का स्वागत किया। मौके पर शिव मोहन सिंह, कमला पंत, असीम शुक्ल, राधाकृष्ण सहस्त्रबुद्धे, राहुल कोचगवे, अमृता कोचगवे, रोहित कोचगवे, नेहा, रितेश, अर्पिता कोचगवे, पीसी वर्मा, अखिलेश सक्सेना, अरविंद श्रीवास्तव, रमाशंकर सिंह, बृजेश कुमार, मनोज उपाध्याय, आकांक्ष सक्सेना, अक्षांशु सक्सेना, संजय श्रीवास्तव, मनीषा सिंघल, मधुराका सक्सेना, नीति सक्सेना, ज्योति श्रीवास्तव, पीयूष भटनागर, कमल नयन कालरा, स्वपनिल सिन्हा, प्रिया जायसवाल आदि मौजूद थे।
सुभाष रोड स्थित होटल पैसिफिक में हुए विमोचन में चित्रांचल कल्याण समिति द्वारा आयोजित समारोह में साहित्यकार इन्दु भूषण कोचगवे की पुत्र बधू श्री मती नेहा रोहित कोचगवे के एसएनएस फैशन वर्ल्ड बुटीक का भी उद्घाटन समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। पुस्तक विमोचन समारोह में विधायक सविता कपूर नेइस कार्यक्रम में करीब 150 गणमान्य साहित्यकार और सोसल वर्कर आदि लोगों की मौजूदगी में समिति के कार्यों की सराहना की व मौजूद सभी लेखकों को शुभकामनाएं दीं और साहित्यकार इन्दुभूषण कोचगवे के समाजपयोगी कार्यों की सराहना की और उनकी पुस्तकों को भी सभी को पढ़ने की अपील की।
सम्मान
चित्रांचल द्वारा जीवन गौरव सम्मान - श्री एस एस कोठियाल जी, पूर्व आईजी,- समाजसेवी, आदरणीय श्री जगदीश बाबला जी, पर्यावरणविद एवं आदरणीया श्रीमती अरुणा चावला जी -नारी शक्ति ।
मुख्य वक्ता के रूप में आदरणीय श्री असीम शुक्ला जी, आदरणीया श्रीमती कमला पंत जी, आदरणीय श्री शिव मोहन सिंह जी, आदरणीय श्री मुकुंद नीलकंठ जोशी जी एवं आदरणीय श्री रामकृष्ण सहस्त्रबुद्धे जी ।
विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित कार्यक्रम अध्यक्ष- श्री अनिल रतूड़ी जी, पूर्व डीजीपी, उत्तराखंड पुलिस
मुख्य अतिथि श्रीमती सविता कपूर जी, विधायक कैंट, देहरादून
अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती राधा रतूड़ी जी, अपर मुख्य सचिव, उत्तराखंड शासन
विशेष अतिथि के रुप में आदरणीय श्री सुशील चंद्र डोभाल जी, पूर्व अपर सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश एवं आदरणीय श्री बुद्धिनाथ मिश्र जी, वरिष्ठ साहित्यकार।
कार्यक्रम की झलकियां -
No comments