Breaking News

76वें स्वतंत्रता दिवस पर लीजिए संकल्प



आप सभी राष्ट्रभक्तों को 76वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं । इस पावन पर्व पर यही कहूंगी कि हम सभी का यह महान भारतवर्ष, एक अद्भुत खूबसूरत बगीचा है। जिसमें अनेकों तरह के मौसमी फल- फूल और तनावनिवारक औषधियाँ हैं जिसमें विभिन्न सभ्यताओं और संस्कृतियों की अमिट सुगंध है। जिसकी आजादी के लिए हम सभी के पूर्वजों ने इस सुन्दर बगीचे को बड़े ही प्रेम से अनेकों कुर्बानियों देकर अपने लहू से सींचा है। हमारे पूरे देश यानि इस प्यारे बगीचे की जड़ है हमारी एकता, अखंडता, आपसी स्नेह और मान-सम्मान। किसी भी परिस्थिति में आपसी प्रेम रूपी अमृत को सूखने मत दो। बस सब के सब संगठित रहो। आइये! हम सब मिलकर उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों हुतात्माओं वीर शहीदों को नमन करें कि जिनके कारण आज हम सब अपनी आजादी का 76वां स्वतंत्रता दिवस मना पा रहे हैं। ईश्वर हमारे देश को सदा सलामत रखे। 
 जयहिंद वंदेमातरम् 🙏🇮🇳

 _ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना, न्यूज ऐडीटर सच की दस्तक #टीमसचकीदस्तक

No comments