मान. गुड़िया कठेरिया जी सदर विधायक, औरैया से मुलाकात
सच की दस्तक टीम ने महिलाहितेषी समाजसेवी मान. विधायक गुड़िया कठेरिया जी सदर औरैया का सम्मान किया।हमने स्वंय देखा है कि मान. विधायक जी सुबह बिना नाश्ते किये देर रात तक जनसुनवाई में व्यस्त रहती हैं। जो सच है उसे लिखने भी जरूरी है। #सचकीदस्तक #गुड़ियाकठेरिया #सम्मान #समाजसेवी #womensupportingwomen
https://twitter.com/akankshasaxena3/status/1578640831636213768?t=WQxoUzQE_fHr27RYPqRwrQ&s=19
मान. विधायक गुड़िया कठेरिया जी सदर औरैया
का इंटरव्यू लिंक
हरे कृष्ण साथियों! जिला औरैया सदर विधायक मान. गुड़िया कठेरिया जी ने कहा कि वह मान. योगी जी के नेतृत्व में बहन, बेटियों का सम्मान करने को प्रतिबद्ध हैं। बता दें कि मैडम भी पर्यटन की दृष्टि से विकास हेतु औरैया क्षेत्र में एक बड़ा ही प्राचीन दिव्य स्थान को जहां भगवान श्रीकृष्ण जी के समय के पांच हजार वर्ष पुराने बड़े ही रहस्यमयी कदम के पेड़ हैं जिनकी गिनती कभी कोई सटीक नहीं कर पाता, यहां रहस्यमयी सतीमाता तालाब भी है..इस दिव्य स्थान को मैडम जल्द से जल्द योगी जी से कहकर उसे पर्यटन के तौर पर विकसित करेगीं जिससे क्षेत्रीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर विकसित होगें।
#हरेकृष्ण #gudiyakatheriya #सम्मान #नारी
#sachkidastak #auraiya #rojgar #पर्यटन #harekrishna #कदमकेपेड़ #यूपी #BloggerAkankshasaxena #womensupportingwomen
No comments