सिक्किम के राज्यपाल श्री लक्ष्मण आचार्य जी ने ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना को नारी शक्ति सम्मान - 2023 से किया सम्मानित -
दिनांक / स्थान : 28 अगस्त 2023 पं. दीन दयालनगर चंदौली, मुगलसराय, काशी क्षेत्र
सिक्किम के राज्यपाल महामहिम श्री लक्ष्मण आचार्य जी द्वारा ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना (न्यूज एडीटर सच की दस्तक) को नारी शक्ति सम्मान - 2023 से अलंकृत किया गया। वह कायस्थ समाज से आती हैं और जिला औरैया की रहने वाली हैं।
@rashtrapatibhvn
@PMOIndia
@DMAuraiya @GudiyaKatheriya
@DrRamShankarMP
महामहिम राज्यपाल सिक्किम श्री लक्ष्मण आचार्य @Laxmanacharya54 जी ने पूरी गम्भीरता से कहा कि भारत सरकार @narendramodi महिला सशक्तिकरण पर सचमुच बहुत गम्भीरता से कार्य कर रही है और वह स्वंय सिक्किम में महिला उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं। 🙏धन्यवाद आदरणीय महामहिम जी।
_________________
आदरणीय महामहिम जी का रेलवे पर हुआ भव्य स्वागत
_________
महामहिम राज्यपाल सिक्किम श्री लक्ष्मण आचार्य जी द्वारा सच की दस्तक राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के 6वें स्थापन दिवस कार्यक्रम में प्रसन्नचित्त भाव से शिरकत की।
महामहिम राज्यपाल सिक्किम श्री लक्ष्मण आचार्य जी का हुआ सच की दस्तक के 6वें स्थापन दिवस कार्यक्रम प्रांगण में आने पर भव्य स्वागत
महामहिम राज्यपाल सिक्किम श्री लक्ष्मण आचार्य जी का सत्कार करते हुए समाजसेवक दीपक आर्या जी व टीम दस्तक
सच की दस्तक राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के 6वें स्थापन दिवस कार्यक्रम में अपने सुविचारों से व अपनी उपस्थिति से हम सबको गौरवान्वित करते हुए महामहिम राज्यपाल सिक्किम श्री लक्ष्मण आचार्य जी ।
महामहिम जी को सम्मानित बैच लगाते हुए पत्रिका के सच की दस्तक के संपादक श्री ब्रजेश जी
महामहिम राज्यपाल सिक्किम श्री लक्ष्मण आचार्य जी का सम्मान करते हुए पं. दीन दयालनगर, चंदौली के विधायक श्री रमेश जायसवाल जी ।साथ में हैं सच की दस्तक के प्रधान संपादक श्री ब्रजेश जी व खेल संपादक श्री मनोज उपाध्याय जी
महामहिम राज्यपाल सिक्किम श्री लक्ष्मण आचार्य जी के भाषण से गदगद हुए लोग
महामहिम जी ने खुल भारत सरकार नरेंद्र मोदी जी की नयी शिक्षा नीति व महिला सशक्तिकरण पर व आज के डिजिटल युग में पत्रिकाओं की भूमिका पर अपना प्रभावशाली दृष्टिकोण रखा जिसने सभी लोगों के हृदय को स्पर्श किया।
_टीम सच की दस्तक
महामहिम राज्यपाल सिक्किम श्री लक्ष्मण आचार्य जी का वक्तव्य सुनते और स्वागत करते हुए टीम सच की दस्तक और हमारे समारोह में बैठे सभी साहित्यकार, पत्रकार व विद्वान। _टीम सच की दस्तक
सच की दस्तक टीम द्वारा महामहिम राज्यपाल सिक्किम श्री लक्ष्मण आचार्य जी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
सरलता, सज्जनता, विद्वता की प्रतिमूर्ति महामहिम राज्यपाल सिक्किम श्री लक्ष्मण आचार्य जी ने सभी का धन्यवाद किया।
चंद्रयान - 3 की सफलता पर मा. प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए देश की खूबसूरत संकल्पना पर अपना वक्तव्य देते हुए सिक्किम के राज्यपाल महामहिम श्री लक्ष्मण आचार्य जी ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व टीम का परिचय कराते हुए व महामहिम राज्यपाल सिक्किम श्री लक्ष्मण आचार्य जी के कार्यक्रम में पधारने का आभार व्यक्त करते हुए सच की दस्तक राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के संपादक श्री ब्रजेश जी।
____________
परम आदरणीय महामहिम राज्यपाल सिक्किम श्री लक्ष्मण आचार्य जी । सचमुच बेहद सहृदय करूण सहज महान व्यक्तित्व हैं। कि आपने सच की दस्तक कार्यक्रम में अपना कीमती समय दिया और हम सब का मनोबल बढ़ाया। आपके साथ बिताये दिव्य पल सदा अविस्मरणीय रहेगें सर🙏
👇
______
सच की दस्तक कार्यक्रम का कार्ड भगवान श्री कालभैरव जी के चरणों में रखने जाना और कार्यक्रम में आने का ससम्मान निमंत्रण पत्र स्वीकार करने का निवेदन।
__________
कार्यक्रम में पधारें अतिथियों से शिष्टाचार भेंट
__________
डीएम चंदौली को कार्यक्रम का कार्ड देकर शिष्टाचार भेंट
__________
कार्यक्रम के एक दिन पहले कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया
नमो घाट वाराणसी के रात्रि दर्शन
काशी के श्वान देखो अजनबियों पर नहीं भौंकते... हमारे साथ सब शांति से बैठे😊
हर हर महादेव 🙏जय काल भैरव 🚩
काशी सचमुच आलौकिक है।
कानपुर से मुगलसराय काशी कार्यक्रम तक के सफर की शुरूआत
कानपुर रेलवे-स्टेशन देशभक्ति रंग में चमक रहे हैं ।
देखकर बहुत खुशी हुई।
मुगलसराय स्टेशन पर पहुंचने पर सच की दस्तक टीम ने किया रिसीव
सच की दस्तक राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के डिजिटल हैड और जिला औरैया के ब्यूरो चीफ अक्षांशु कुमार का मुगलसराय स्टेशन पर स्वागत करते सच की दस्तक के प्रसार - विज्ञापन प्रभारी इंतखाब आलम।
सुर्खियों में दस्तक
सच की दस्तक के 6वें स्थापन दिवस कार्यक्रम की खबर
सच की दस्तक के 6वें स्थापन दिवस कार्यक्रम की खबर को अपने समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित करने के लिए समस्त पत्रकार बंधुओं का सहृदय आभार व्यक्त करती हूँ।
नेपाल मीडिया साथियों का बहुत-बहुत धन्यवाद
___________
कार्यक्रम का कार्ड /होडिंग
_________
No comments